तू जूलिएट जट दी 9th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर को लगता है उसका प्लान हो जाएगा कामयाब।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत गुलाब से होती है। जहां रस्म करने के लिए गुलाब को लेकर जाते है। लेकिन गुलाब जाती नहीं है। ऐसे में दिलीप उसे जाने को कहता है और रस्म गुलाब पूरी करती है।
हीर का फैसला
नवाब को हीर के घरवाले पकड़ लेते है। जहां नवाब भागने की कोशिश करता है। लेकिन नवाब कहता है वो वॉशरूम जा रहा था लेकिन हीर के घरवाले उसे जाने नहीं देते है। वरमाला का कहकर नवाब वहां से चला जाता है। नवाब के सामने हीर का भाई आ जाता है। नवाब कहता है वो वॉशरूम में था लेकिन अभी बाहर आया है। पानी का बहाना कर नवाब उसे भेज देता है। हीर सपना देखती है कि मंडप में उसके साथ बूजो बैठा हुआ है और वो वरमाला डालने की जगह बूजो को बेनकाब कर देती है और घरवाले उसका रिश्ता तोड़ देते है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। नकाब हटते ही हीर देखती है वहां नवाब रहता है। जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते है। नवाब याद करता है कि किस तरह से वो भागना चाहता था लेकिन उसके पापा ने उसे पकड़ लिया था। दोनों प्लान बनाते है कि, वरमाला के बाद वो भाग जाएंगे। बुजो की हालत खराब हो जाती है क्योंकि, दुल्हा बनकर वो वही रह गया है। हीर और नवाब के बीच बहस हो जाती है। जहां दोनों वचन लेते है कि, ये की वचन नहीं है। बस छुटकारा लेना चाहते है वो और कुछ नहीं।
हीर और नवाब की शादी
दोनों एक – दूसरे को वरमाला पहनाते है। सभी लोग नवाब और हीर की जोड़ी को कहते है कि, जन्म – जन्म का साथ है दोनों का। नवाब वापस से वॉशरूम में जाता है। जहां दोनों भागने का प्लान बनाते है। नवाब खिड़की की ओर से भाग जाता है। हीर को चिंता होती है कि, अब उसकी शादी हो ही जाएगी और वो अपनी मां को सारा प्लान बता देती ह कि, किस तरह से दोनों लोग में प्लान बनाया था। बुजो हीर को मैसेज करता है कि, नवाब भाग गया है। ये देखकर हीर खुश हो जाती है और हीर की मां भी कहती है, यही होना था। हीर को लेकर सभी लोग मंडप में आते है और वो बुजो समझकर नवाब से बात करती है क्योंकि, नवाब जब भागा तभी भी उसके पापा ने उसे पकड़ लिया था। ऐसे में नवाब के पापा उसे कही जाने नहीं देते है और मंडप में हीर गिरने वाली रहती है तभी नवाब उसे पकड़ लेता है। गुलाब की चिंता बढ़ जाती है कि वो गया क्यों नहीं ? वही हीर को भी चिंता होने लग जाती है कि ये कैसे हुआ है ? नवाब सारी बात बताता है और गुलाब की तबियत बिगड़ने लग जाती है। जिसके बाद हीर की मां कहती है, दोनों के नसीब में यही लिखा हुआ था शायद। हीर और नवाब दोनों ही अपने – अपने फेरे शुरू कर देते है। जिसे लेकर दोनों अपना सपना टूटते हुए देखते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नवाब विदाई के बाद अपनी मां को चिट्ठी लिखता है कि, अगर हीर ने उस घर में कदम रखा तो, वो नवाब उसे घर में नहीं आएगा। ये सुनकर सभी हैरान हो जाते है। जिसके बाद हीर भी कहती है, वो ससुराल नहीं जाएगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

