तू जूलिएट जट दी 7th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अनमोल को अब हीर की बात याद आती है लेकिन, अनमोल इस बात का जवाब भी देती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां हीर को लेकर नवाब हॉस्पिटल आता है। लेकिन हीर का नाम ना पता होने के कारण हीर से वो नाम पूछता है लेकिन हीर कोई जवाब नहीं देती है। हीर की हालत को देख नवाब को डर लगता है कही हीर को कुछ हो ना जाए।
नवाब की नई मुसीबत
नवाब को समझ नहीं आता है कि हीर को जब भी कुछ होता है तो, उसका मन क्यों घबरा रहा है ? अर्जन हॉस्पिटल में आता है और नवाब के साथ उसकी बहस हो जाती है। कोयल नवाब और हीर को शांत करवाती है और अनमोल हीर के बारे में गुलाब और दलीप को बताती है। जिसके बाद अनमोल रोहित के ऑफिस आती है और जहां वो हीर के लिए रोहित को बताती है। रोहित की गर्लफ्रेड चेयर के नीचे छिप जाती है और अनमोल की नजर लिपस्टिक पर जाती है। अनमोल इस लिपस्टिक के बारे में पूछती है लेकिन, रोहित इस बात को काट देता है और अनमोल को वहां से चलने वाले के लिए कहता है। अनमोल को हीर की बात याद आ जाती है। लेकिन वो कुछ कहती नहीं है और हॉस्पिटल के लिए निकलती है।
दलीप हुआ परेशान
गुलाब और दलीप दोनों हॉस्पिटल आते है और हीर की हालत को देखकर वो अर्जुन और कोयल से पूछते है ये सब हुआ कैसे है ? अर्जुन नॉर्मल बात बताता है और कहता है कॉलेज में ही चोट लगा था उसे। दलीप दोनों को थैंक यूं कहता है लेकिन नवाब को समझ नहीं आता है कि उसके मम्मी – पापा कैसे यहां आए ? नवाब की गलती बचाने के लिए अर्जुन झूठ कहता है। दलीप और गुलाब दोनों हीर को देखते है और गुलाब कहती है मैने देख। लिया है अब मुझे घर जाना है। दलीप गुलाब को छोड़ने जाता है लेकिन वो वहां से नहीं जाता है क्योंकि हीर से उसे बात करनी होती है। नवाब हीर से उसका नाम पूछता है लेकिन बेहोशी हालत में हीर कुछ कहती नहीं है। नवाब हीर के गले में J नाम का लॉकेट देखता है। जिसे हीर कहती है जूलिएट नाम है। नवाब इस नाम को सुनकर बहुत खुश होता है। दलीप वहां आ जाता है लेकिन हीर उसका हाथ नहीं छोड़ती है। लेकिन नवाब छिप जाता है बेड के नीचे ही जिसे दलीप की नजर उसपर नहीं जाती है।
गुलाब का बदला
गुलाब घर आकर अर्जुन के बारे में सबको बताती है और हीर के कैरेक्टर को लेकर सवाल करती है किस तरह की ये है ? शादी के बाद भी उसका अफेयर चल रहा है ? रोहित ये बात सुनकर डर जाता है और अनमोल को रोहित पर शक जाता है। गुलाब इस बारे में हीर से पूछने का सोचती है। दूसरी तरफ नीलू आती है हीर से मिलने के लिए और उसे पहले ही कोयल बताती है कि इस बार नवाब की गलती नहीं है क्योंकि उसने टीना से बहस की हुई थी इस चीज को लेकर। नीलू हीर को कहती है नजर लग गई होगी उसे इसलिए ऐसी हालत हो गई है। नीलू कहती है उसे पता चल गया है कि, नवाब और वो दोनों एक ही कॉलेज में है। नवाब को लेकर हीर कुछ कहती नहीं है क्योंकि, हीर नवाब के साथ रिश्ता नहीं जोड़ना चाहती है लेकिन, हीर की मां कहती है बार – बार उसका मिलना ये बाबा जी चाहते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर को एक बार फिर नवाब गिरने से बचाता है। वही दूसरी तरफ नवाब का हीर झूठ और सच बोलने वाली मशीन से परीक्षा करती है। जहां, नवाब से शादी के बारे में पूछा जाता है और नवाब इसका जवाब ना कहता है और मशीन इस बात को पकड़ लेती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

