31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 6th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अर्जुन और नवाब की बहस, हीर हुई घायल

तू जूलिएट जट दी 6th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब नवाब का gussa अर्जुन पर फूट जाता है। जिसके बाद हीर आती है बड़ी मुश्किल में।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नवाब और टीना से होती है। जहां टीना अब नवाब को वहां से जाने के लिए कहती है और कहती है अगर इस बार वो भी गया तो उसका रिश्ता खराब हो जाएगा। टीना की बात मान कर हीर उसके साथ चले जाता है।

गुलाब की नई मुसीबत

हीर अपने ही कॉलेज में अनमोल के हसबैंड को देखती है अंजान लड़की के साथ। जिसके बाद हीर ये बात अनमोल को बताने का सोचती है। हीर को देखकर रोहित वहां से चले जाता है। इस बीच गुलाब पुलिस वाले को कहती है वो अंदर नहीं जाएगी। जिसके बाद हीर के परिवार वाले वहां आते है और गुलाब से माफी मांगते है हीर से गलती हो गई है। हीर के ताया जी कहते है ये सब परिवार का मामला है बस अब यही समझकर माफ करने देने को। हीर के परिवारवालों की बात सुनकर पुलिस जाने को कहती है और गुलाब अपने बच्चे के साथ वहां से चली जाती है।

टीना का बदला

हीर अपने घर आती है और अनमोल से बात करना चाहती है जहां अनमोल कहती है हीर को उसे कुछ बात बतानी है लेकिन हीर सबसे पहले उसे अपनी बात कहने के लिए कहती है। हीर कहती है उसने कॉलेज में कैंटीन में रोहित को किसी और लड़की के साथ देखा था। अनमोल कहती है उनके बिजनेस के मीटिंग हमेशा वाई होते रहते है इसलिए शायद ऐसा उसे लगा होगा। हीर गुलाब के कमरे में आती है उसे माफी मांगने के लिए। जहां वो कहती है उसे पहले ही कर लेना चाहिए था। लेकिन ऐसा वो कर सकती नहीं थी। नवाब को चिंता रहती है किस तरह से वो हीर को बचाएगा। नवाब की तरह हीर गुलाब के लिए खाना लेकर आती है और कहती है नवाब यहां होता तो वो ऐसे ही मनाता उसे। अगले दिन कॉलेज में फंक्शन होता है और अनमोल हीर को तैयार करती है। जहां प्यार की निशानी भी अनमोल पहने के लिए कहती है। अगर उसने विश्वास किया तो नवाब हमेशा उसके साथ रहेगा। अनमोल को लेकर हीर परेशान हो जाती है। वही कॉलेज में हीर आती है और अपना डांस शुरू करती है। टीना की जबदस्ती से नवाब भी वहां जाता है और कई लोग वहां वीडियो बनाते है। हीर के साथ अचानक कुछ लड़के डांस करने लग जाते है और ये कोई और नहीं बल्कि टीना ने किया होता है। नवाब रोकने की कोशिश करता है और उसे रोकने की कोशिश में उसके शर्ट भी फट जाते है। जिसके बाद हीर को लगने लगता है कि, नवाब ने किया है। बाहर आकर टीना उसके मजे लेती है लेकिन नवाब को ये पसंद नहीं आता है। नवाब कहता है, टीना ने जो भी आज किया हुआ है अच्छा नहीं किया है।

अर्जुन और नवाब की लड़ाई

हीर इस हरकत से बहुत ज्यादा नाराज रहती है और वो बंद कमरे में बैठकर रोती है। नवाब उसे शांत करवाने आता है और तभी उसकी मां की बात वो सुनता है कि बहन की एडमिशन के लिए हीर ने पार्ट लिया था लेकिन सब बेकार हो गया है। हीर अपनी मां से कहती है उसने कंपीटिशन जीत लिया है लेकिन ऐसा हुआ नहीं होता है। नवाब हीर को शांत करवाने आया हुआ होता है लेकिन, हीर उसकी बात सुनती नहीं है और हीर वहां से चले जाती है। नवाब बाहर आकर हीर को कुछ कहने की कोशिश करता है और चिट्ठी की बात करता है लेकिन तब तक अर्जुन उसे ढूंढते हुए वहां आता है और नवाब को उसे छोड़ने की बात करता है। नवाब को अर्जुन पर गुस्सा आ जाता है और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। दोनों के लड़ाई के बीच हीर वहां आती है और गलती से हीर को सिर पर चोट लग जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर हॉस्पिटल में एडमिट होती है और नवाब उसके लिए हो जाता है परेशान। दूसरी तरफ, हीर ओर नवाब का रिश्ता डॉक्टर पूछते है।जिसके बाद दलीप और गुलाब वहां आते हैं और हीर के बारे में पूछते है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें