26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

तू जूलिएट जट दी 5th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : दिलीप का फैसला नहीं आया नवाब को पसंद ? गुलाब ने चली नई चाल

तू जूलिएट जट दी 5th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट  On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, दिलीप लेता है हीर और नवाब को लेकर फैसला।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत दिलीप से होती है। जहां पिंड के लोग का गुस्सा दिलीप पर फूट जाता है और दिलीप बार – बार सबसे कहता है कि, अचानक ऐसा क्या हो गया है ? हीर के पापा दिलीप को बताते है कि, उसकी पत्नी गुलाब ने रिश्ता तोड़ दिया है।

दिलीप का फैसला

दिलीप इस चीज को लेकर हीर के घरवालों को कहता है अगर ऐसा कुछ हुआ है तो वो इसमें हीर के परिवार की इज्जत नहीं खराब होने देगा। दिलीप को बचाने के लिए गुलाब आती है और उसे कहती है, नवाब और हीर एक – दूसरे को जानते तक नहीं है और ऐसे में रिश्ता नहीं टिकने वाला है। पिंड के लोग दिलीप पर हमला करते है लेकिन तब तक वहां नवाब आ जाता है और उनके मां – बाप से दूर रहने के लिए कहता है। दिलीप नवाब से पूछता है क्या उसने ऐसा कुछ किया है ? नवाब हां में जवाब देता है और हीर का फोन चालू रहता है। जहां हीर भी ये सब बातें सुनती रहती है। नवाब को लेकर दिलीप फैसला लेता है कि 24 घंटे के अंदर बारात आएगी और नवाब हीर की शादी होगी। नवाब इस बात के लिए हीर के घरवालों को कहता है कि, हीर से पूछने को वो भी ये नहीं चाहती है। ऐसे में हीर के पापा हीर को लेकर उल्टी सीधी बातें करते है और नवाब उन्हें रोकता है। नवाब कहता है घर में औरतों की इज्जत तब की जाती है जब घरवाले उनकी इजात करें। दिलीप को लेकर सभी लोग अंदर चले जाते है।

हीर का टूटा सपना

दिलीप को नवाब समझाने की कोशिश करता है लेकिन दिलीप नहीं समझता है और कहता है कि ये तुम्हारे झूठ का फैसला है और ये उसे करना ही होगा। गुलाब कमरे में आती है और अपना समान पैक करती है। जहां वो दिलीप से कहती है कि वो और नवाब जा रहे है क्योंकि, यहां उनकी कोई सुनता नहीं है। ऐसे में, नवाब और हीर की भी बहस हो जाती है और हीर का कहना रहता है कि, नवाब ने उसके लिए स्टैंड नहीं लिया है। दोनों ही अपने सपने की चीजों को फेंक देते है और इसे लेकर दोनों को एहसास होता है। हीर की मां आशिर्वाद देता है और कहती है, जीवन में वही आए जिसे उसकी तलाश थी। दूसरी तरफ, गुलाब को दिलीप कहता है हीर और नवाब की शादी होगी। अगर ये भी हुआ तो गुलाब और उसका रिश्ता टूट जाएगा। तो फैसला अब उसका है। घर में तैयारियां शुरू हो जाती है। जहां नवाब अपनी मां को कुछ करने को कहता है और गुलाब उसे शांत रहने के लिए कहती है ऐसे में, गुलाब मैसेज करती है नवाब को कि, वो हीर के घर जा रही है और वहां कोशिश करेगी रिश्ता तुड़वाने की।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नवाब की मां हीर के पापा को सोना देती है और कहती है, उसे किसी भी हालत में ये शादी तोड़नी होगी। वही हीर और नवाब शादी ना करने के लिए नया फैसला और प्लान बनाते है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें