26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

तू जूलिएट जट दी 4th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : नवाब और हीर को लेकर घरवालों का फूटा गुस्सा

तू जूलिएट जट दी 4th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, नवाब और हीर को लेकर नवाब की मां लेती है फैसला।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर और घरवालों से होती है। जहां नवाब की मां आती है हीर संग नवाब का रिश्ता तोड़ने के लिए और कहती है नवाब और हीर का रिश्ता जाने -अंजाने में हुआ था तो अब ये रिश्ता वो तोड़ रही है।

हीर और नवाब का टूटा रिश्ता

बेबे इस हरकत के लिए नवाब की मां को कहती है कि उसने रिश्ते का मजाक बना दिया है। जब चाहे रिश्ता तोड़ देती है और जब चाहे जोड़ लेती है। हीर के चाचा जी का गुस्सा सावतें आसमान पर पहुंच जाता है। जहां वो कहते है इस बात को लेकर वो पंचायत तक जाएंगे और औरतों के लिए आवाज उठाएंगे। नवाब की मां कहती है उन्हें जो करना है वो कर सकते है क्योंकि उसकी पहचान पंचायत तक है लेकिन हमारी कहां तक है उसे अंदाजा नहीं है। नवाब की मां वहां से जाती है लेकिन, तब तक हीर वहां नवाब की मां को रोकती है और उसे अंगूठी वापस करती है और कहती है, एक सेकंड के लिए वो नवाब को झेल सकती थी लेकिन ऐसी औरत को नहीं। नवाब का भाई वहां से अपनी मां को चलने के लिए कहता है।

हीर के लिए लिया जाएगा बदला

हीर अपने खुशी से खाने खा रही होती है और उसकी बालाएं लेती है कि, कोई उसकी जिदंगी में ऐसा आए जिसे मिलकर वो खुश रहे। हीर उस फरिश्ते जैसा लड़का मांगती है और तभी घरवाले पंचायत को लेकर वहां जाने की बात करते है। क्योंकि आगे जाकर हीर और पम्मी से शादी करेंगा कौन ? नवाब की मां आती है और बताती है कि रिश्ता टूट गया है। जिसके बाद नवाब बहुत खुश होता है और उसकी मां कहती है अब वो अच्छी लड़की देखेगी नवाब के लिए। जिसके बाद नवाब के लिए हीर ने क्या -क्या किया था वो सभी लोग बताते है और हीर को धागा याद आता है मन्नत का। जहां वो नवाब को फोन करती है और नवाब हॉस्पिटल वाली बात बताता है और नवाब को हीर धागा खोलने के लिए कहती है। काटने के लिए नहीं। नवाब धागा काट देता है। जिसके तुंरत बाद ही घर पर पंचायत के लोग आ जाते है और नवाब की मां घरवाले सब डर जाते है। जिसके बाद नवाब की मां कहती है उसे हैंडल करना होगा। क्योंकि ज्यादा से ज़्यादा वो मय ही कर लेंगे ? नवाब हीर को ये बात बताता है और हीर ये देखकर डर जाती है। बात आगे बढ़े इसे अच्छा नवाब बाहर आता है लोगों को बाहर करता है। तभी नवाब के पापा आते है और सभी लोग उन्हें घेर लेते है। जिसे देखकर नवाब और सभी के होश उड़ जाते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नवाब की मां हीर के पापा को सोना देती है और कहती है, उसे किसी भी हालत में ये शादी तोड़नी होगी। वही दूसरी तरफ, हीर नवाब पर चिल्लाती है कि शादी के लिए नवाब के पास बहुत मौके है लेकिन हीर के पास सिर्फ एक।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें