31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : मुसीबत से कैसे बचेगी हीर ? नवाब का फूटा गुस्सा

तू जूलिएट जट दी 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब अपनी मां को लेकर हो जाती है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां गुलाब और अनमोल उसके कमरे में आते है और अनमोल गुलाब से माफी मांगती है कि, वो यहां नहीं है ?

हीर की नई मुसीबत

हीर वॉशरूम से बाहर आती है और गुलाब को देखकर वो हैरान हो जाती है।। गुलाब हीर को लेकर कहती है वो बच गई है लेकिन बार – बार नहीं। हीर को गुलाब दलीप से मिलने के लिए कहती है क्योंकि अब दलीप बिजनेस मीटिंग के लिए दूर जा रहा है और उसका गेम शुरू होगा। वही हीर के घर पर प्रीति और उसकी मां परेशान हो जाती है। क्योंकि, उसके बैंक में अचानक से दो लाख रूपये किसी ने जमा करवा दिए है। अगले दिन कॉलेज में हीर और कोमल की बात होती है। जहां हीर और टीना का सामना होता है और टीना कहती है दूसरों की चीज पर हीर ने हक मारना अच्छे से सिखा हुआ है। हीर और कोयल दोनों उसे बताती है कि, नवाब हीर को लेख हॉस्टल में गया हुआ था ना कि हीर खुद गई हुई थी। हीर की इस बात से टीना काफी ज्यादा नाराज हो जाती है। टीना वहां से जाती है और नवाब का उसे सामना होता है। जहां टीना कहती है अब उसके और नवाब के बीच कुछ नहीं है सब खत्म हो गया है और रहा भी है तो सिर्फ और सिर्फ बदला।

टीना का फूटा गुस्सा

नवाब का क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होने वाला होता है। लेकिन टीना के पापा वहां नवाब का नाम नहीं लेते है और इस बात का गुस्सा टीना कहती है हीर पर उसे उतारना चाहिए क्योंकि, उसके पापा और उसका फैसला सही है। नवाब को गुस्सा आ जाता है। नवाब हीर से इस बात का जवाब मांगता है लेकिन, हीर नवाब को उल्टा जवाब देकर चली जाती है। घर आते ही हीर अपने पापा को डरा देती है और उन्हें मारने की धमकी देती है। गुलाब और रुचि आपस में बात करते है कि, बैंक से वो पैसे अभी तक निकले हुए नहीं है। गुलाब को समझ नहीं आता है अभी तक पैसे निकले क्यों नहीं ? नवाब का क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होने वाला होता है। लेकिन टीना के पापा वहां नवाब का नाम नहीं लेते है और इस बात का गुस्सा टीना कहती है हीर पर उसे उतारना चाहिए क्योंकि, उसके पापा और उसका फैसला सही है। नवाब के दोस्त उसे समझाते है कि, उसे कुछ करना होगा ऐसा नहीं चल सकता है। हीर अपने मम्मी और बहन के लिए नया रास्ता देखती है और यहां से चले जाने का फैसला करती है। नवाब ओर उसके दोस्त टीना को मनाना चाहते है और गुलाब का तभी फोन आता है जो नवाब को घर आने के लिए कहती है। गुलाब के घर पार्टी चलती होती है लेकिन नवाब वहां आने से मना कर देता है। हीर को उसकी मां समझाती है लेकिन वो सुनती नहीं है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, न्यू ईयर पार्टी में गुलाब के घर हीर और उसका पूरा परिवार आता है। जहां गुलाब सभी लोग को देखकर हैरान हो जाती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें