तू जूलिएट जट दी 22nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब हीर को लेकर सब हैरान है कि हीर शादी सुधा थी और उसने बताया नहीं था।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहाँ हीर से उसके पति के बारे में पूछा जाता है। वही हीर ये सारी चीजे को मतलब ना रखने के लिए सभी से कहती है। वही दूसरी तरफ अर्जुन और कोयल हीर को मतलबी कहते है क्यूंकि, हीर ने उन्हें भी आज तक सच नहीं बताया होता है। अर्जुन और हीर की बात नवाब सुनता है। जहाँ अर्जुन उसे कहता है कि, काश वो शुरू से ही लॉयल रहती।
नवाब का फूटा गुस्सा
नवाब हीर को कमरे में रूम में लेकर जाता है। जहाँ रूम में नवाब कांच की सारी चीजे नवाब तोड़ देता है और कहता है उसे उसने ये बाहर क्या किया है ? सच क्यों नहीं बताया पूरा ? हीर कहती है उसने उसने वादा किया था कि वो सच किसी को भी नहीं बताएगी जिसकी वजह से वो चुप रही। नवाब हीर को धमकी देता है उसने जो भी किया है सही नहीं किया है नवाब के साथ। वही दूसरी तरफ हीर के पापा हीर को फ़ोन करना चाहते है क्यूंकि हीर को उसे लवली के बारे में बताना होता है लेकिन हीर की माँ उन्हें फ़ोन नहीं देती है। नवाब गुस्से में क्रिकेट खेलता है और बोजू उसे कहता है कि, जो भी है उसे हीर के साथ मिलकर सब कुछ हटाना होगा नहीं तोह मैटर काफी आगे तक चले जाएगा। हीर को लेकर उसकी माँ का दिल बहुत घबरा रहा होता है। जहाँ वो माता रानी के सामने दिए जलाती है।
नवाब और हीर का डील
हीर के पापा उसके पास आते है और गुलाब के बारे में बताते है। जहाँ वो कहती है इस बारे घर से निकलवाने में लवली का भी बता है। नवाब इस बात को सुन लेता है। हीर की माँ को डर लगा रहता है कि कही हीर कोई मुसीबत में तो, नहीं है ? नवाब और सारे उसके दोस्त कैंटीन एरिया में हीर के नाम का टेबल बुक करता है जहाँ अनजान शख्स को वो टेबल पर देखती है वो शख्स उसे कहता है, हीर का पति है वो। हीर उसी गुलाब के फूल से उसे मारती है और टीना उसका मजाक बनाती है। टीना और हीर में हीर के पति को लेकर बहस हो जाती है। जहाँ टीना कहती है वो, इस बात का पता लगाकर रहेगी। बिच रास्ते में हीर को नवाब रोकता है और उस पर झूठा इलज़ाम लगाता है कि हीर ने ही सभी को सच बताया है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। हीर नवाब को अपनी मज़बूरी बताती है और नवाब ये सब को सीरियस नहीं लेता है। हीर के लिए नवाब डील करता है कि दोनों को अपना करियर ध्यान देना है तो बेहतर है ये सब को यही छोड़ दिया जाए। तभी अनजान शख्स वहां साइकिल से गिरता जाता है। जहाँ हीर और नवाब उसकी मदद करते है और दोनों की जोड़ी को लेकर शक्श आशीर्वाद देता है कि जोड़ी सलामत रहे। हीर और नवाब इस बात को अपनी डील समझ लेते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अमोल हीर को पुराना लैपटॉप देती है हीर को काम करने के लिए। जिसके बाद हीर वो लैपटॉप लेकर कॉलेज आती है और हीर के लैपटॉप की तलाशी टीना लेती है।

