27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 21st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : हीर पर फूटा नवाब का गुस्सा, गुलाब ने दिया चैलेंज

तू जूलिएट जट दी 21st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब हीर और नवाब की बहस हो जाती है।

प्रीकैप :एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहाँ हीर नवाब को कहती है घरवालों को सच बताना चाहिए और इस रिश्ते से उसे आजाद कर देना चाहिए। नवाब ये सब हीर का प्लान बताती है और कहती है अगर उसे ये सब नहीं चाहिए था तो उसे सच बता देना चाहिए था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया है।

गुलाब का नया प्लान

हीर को बात करते हुए रिचा देख लेती है और वो कहती है कि हीर किस लड़के से बात कर रही है ? इस बिच ही गुलाब पम्मी की मम्मी के पास जाती है और धमकी देती है कि अगर उसे अपनी बेटी की इज़्ज़त बचानी है तो, हीर को 45 घंटे के अंदर उसे अपने घर लेकर जाना होगा। इस बात के लिए पम्मी की माँ तैयार हो जाती है और गुलाब से कहती है वो अपना वादा पूरा करेगी। वही करण दरवाजा खोलता है जिसके बाद पम्मी के लिए उसकी माँ करण स्टैंड लेता है। हालाँकि, गुलाब कहती है हीर उसके घर से गई तो, फुटेज वो कभी भी बहार नहीं करेगी और ऐसा नहीं हुआ तो उसके लिए सही नहीं होगा। हीर रिचा से कहती है वो बात नहीं कर रही थी रिचा को गलत फहमी हुई है।

नवाब का बदला

रिचा और हीर की बात में गुलाब भी वहां आती है और कहती है उसने कुछ कहा क्यों नहीं हीर को ? गुलाब कहती है क्यूंकि उसकी प्रॉब्लम खुद ही ठीक होने वाली है। पम्मी की माँ घर में सबसे लड़ रही होती है कि हीर को किसी भी हालत में घर लाना होगा लेकिन ताया जी तैयार नहीं होते है। वो कहती है गुलाब ने धमकी दी हुई है लेकिन बात को सँभालने के लिए वो कहती है कि हीर वहां बिलकुल भी ठीक नहीं है। ताया जी पम्मी की माँ को शांत हो जाने के लिए कहती है। जिसके बाद पम्मी कहती है करण अच्छा लड़का है उसका ख्याल रखेगा। पम्मी की बात को उसकी माँ नजरअंदाज कर देती है।

हीर का टूटा दिल

अगली सुबह नवाब हीर को धमकी देता है कि, वो इस बात का बदला लेगा और हीर कहती है कि, उसे जो करना है कर सकता है वो। बोजू नवाब को कहता है उसे सब कुछ ठीक करना होगा नहीं तो, हीर उसे बदला लेती रहेगी। हीर के प्रोजेक्ट में नवाब गंदी फोटो लगा देता है जिसकी वजह से प्रोफेसर हीर को डांट लगाते है और हीर समझ जाती है ये किसी और ने नहीं बल्कि नवाब ने किया है। हीर अकेले में रोती है जहाँ नवाब उस पर अपना गुस्सा निकालता है और कहता है जब तक वो सही नहीं कहेगी तब तक उसके सतह ऐसा होते ही रहेगा। नवाब हीर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। लेकिन हीर वाहन से चली जाती है। बहार आते ही अर्जुन और कोयल देखते है कि टीना और सभी लोग हीर को परेशान करते है कि, किस तरह से हीर के आगे पीछे नवाब और अर्जुन करते है। टीना अर्जुन को लूज़र कहती है और उसे रिजेक्ट करने की वजह पूछती है। हीर नवाब के सामने कहती है वो शादी शुदा है और उसक पति भी है। टीना हीर से पूछती है आखिरकार उसका पति है कौन ?

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

हीर पर नवाब का गुस्सा फुट जाता है क्यूंकि, हीर ने सभी के सामने सारा सच बता दिया होता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें