31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 20th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : नवाब ने की हीर की मदद, क्या गुलाब देगी हीर को परमिशन ?

तू जूलिएट जट दी 20th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब नवाब से मांगती है माफी।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नवाब से होती है। जहां नवाब हीर को लेकर सोचता है और समझता है कि किस तरह से बदला लिया जा सकता है।

नवाब का बदला

नवाब बदला लेने के लिए अपनी मां को फोन करता है और गुलाब उसे घर आ जाने के लिए कहती है लेकिन नवाब हीर से जुड़ी पूरी बात बताता है और कहता है उसे अब हीर से बदला लेना है। गुलाब नवाब से कहती है उसे याद रखना होगा कि, नवाब उसका बेटा है और किसी भी हालत में उसे बदला लेना होगा। हीर को डर लग रहा होता है कि ये ही शांति है वो तूफान से पहले की शांति है क्योंकि, नवाब ने उसे कुछ कहा नहीं मतलब वो कुछ करने वाला है। अगले दिन कॉलेज में सब फ्रेशर पार्टी को लेकर एक्साइटेड होते है। जहां नवाब और टीना की जोड़ी उनके फ्रेंड बनाते है लेकिन नवाब तभी वहां हीर को देखता है और धीरे – धीरे हीर की तरफ क़दम बढ़ाता है जहां हीर को लगता है नवाब बंदूक निकालने वाला है और हीर उसकी आंखों में स्प्रे मार देती है।

प्रीति की मुसीबत

नवाब जलन से झटपटा है और हीर से कहता है वो सॉरी बोलना चाहता था। नवाब के दोस्त उसकी जलन को शांत करते है और हीर उसे कहती है कि, उसे लगा कि वो परेशान करने वाला है हीर नवाब को सॉरी कहती है और तभी नवाब हीर से पार्टी में उसकी पार्टनर बनने के लिए कहता है और हीर को उसका प्लान समझ जाता है और हीर उसे मना कर देती है और कहती है ऐसे लड़के सिर्फ बतमीज़ी करना जानते है और कुछ नहीं। जिसके बाद हीर को लेकर टीना अपना गुस्सा नवाब पर निकालती है क्योंकि उसे लगता है नवाब हीर के साथ जाने में इंटरेस्टेड है। हीर बाहर क्लास के आती है। जहां हीर की दोस्त उसकी बॉन्डिंग हीर के दोस्त के साथ करवाती है जिसे नवाब बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है। टीना नवाब से पूछती है क्या वो हीर को पसंद करता है ? नवाब कहता है वो सिर्फ पार्टी में जाने के लिए पूछा था इसके अलावा कुछ भी नहीं। हीर अपने दोस्त से पार्टी के बारे में बात करती है और उसे पता चलता है कि पास के लिए लाइन में सभी लोग रहे है।

नवाब ने बचाई प्रीति की जान

हीर से उसका दोस्त लाइन के दौरान पार्टी में चलने की बात करता है लेकिन हीर मना कर देती है। नवाब दोनों को देख रहा होता है और उसे जलन होती है। तभी वहां हीर को प्रीति का फोन आता है और वो बताती है कि किस तरह से कुछ गुंडे उसे परेशान कर रहे है। हीर को परेशान देख नवाब भी उसका पीछा करता है। गुंडे के साथ हीर लड़ती है लेकिन एक मोमेंट पर हीर की जान भी खतरे में आ जाती है। जहां नवाब हीर की जान को बचाता है और प्रीति जैसे ही हीर को थैंक यूं जीजा कहती है तभी हीर उसे रोक देती है। प्रीति और हीर को नवाब घर छोड़ने की बात करता है लेकिन तब तक बच्चे पेरेंट्स आ जाते है जो, प्रीति को अपने साथ लेकर चले जाते है। हीर को नवाब उसके साथ बैठने को कहता है क्योंकि, गुंडे अभी भी वही रास्ते में होंगे। हीर इस बात से अग्री करती है और उसके साथ बाइक पर बैठ जाती है। जिसके बाद दोनों के बीच एक एहसास का मोमेंट देखने को मिलता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर की मदद नवाब करता है। जहां नवाब अब हीर से कहता है उसने मदद की है अब उसे फ्रेशर पार्टी में उसके साथ चलना होगा। हीर इस बात की परमिशन दिलीप और गुलाब से लेती है। जहां नवाब अपने दोस्त को कहता है कि, हीर इस पार्टी को हमेशा से याद रखेगी।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें