31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 1st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट :  हीर और अर्जुन की नजदीकियां, नवाब का प्लान हुआ फेल

तू जूलिएट जट दी 1st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, नवाब और हीर एक – दूसरे से हो जाते है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नवाब और उसके दोस्तों से होती है। जहां नवाब को वो कहते है अर्जुन को फंसाने का प्लान उनका कामयाब हो गया है।

गुलाब की नई मुसीबत

वही नवाब को भी लगने लगता है एक मोड़ पर उसका प्लान कामयाब हो गया है। दूसरी तरफ हीर के पापा दलीप के कपड़े पहनकर गुलाब के कमरे का समान सारा इधर – उधर का देते है। जिसके बाद गुलाब ये सब देखकर गुस्सा करने लग जाती है और गुलाब अपने घर के नौकर को बुलाती है। जहां वो दलीप के पहने हुए कपड़े को जला देती है। रुचि और अनमोल दोनों ही गुलाब से कहते हैं, कि कुछ ना कुछ करके इस अपने घर भेज दो नहीं तो सारे समान को खराब कर देगा। हीर के पापा बेड पर और सारी चीजों को खराब कर देते है और कहते है वो उसे भेज नहीं सकती है क्योंकि ये बात अब दलीप तक चली जाएगी। गुलाब को अनमोल और रुचि को शांत रहने को कहती है। गुलाब कहती है वो इतनी आसानी से हीर से हार नहीं मान सकती है।

हीर और अर्जुन की नजदीकियां

हीर नवाब को पूरे कॉलेज में ढूंढे रही होती है और उसे नवाब के दोस्त नजर आते है। हीर दोनों की बात सुन लेती है कि, अर्जुन के कीट को उसने पागल कुत्ते के यहां फेंक दिया है। जिसकी वजह से अर्जुन की जान खतरे में आ जाएगी। नवाब को कोच कहते है ओपनिंग उसे करनी होगी अब अर्जुन वहां नहीं है। अर्जुन को बचाने के लिए हीर वहां चली जाती है और नवाब के दोस्त हीर को लेकर नवाब को बताते है कि, अर्जुन को बचाने के लिए हीर ने अपनी जान खतरे में डाल दी है। हीर अपने दुप्पटे को कुत्ते को देती है जिसकी वजह से अर्जुन अपना किट ले लेता है और तब वहां नवाब और अर्जुन आ जाते है हीर को बचाने के लिए। अर्जुन के साथ हीर जमीन पर गिर जाती है और दोनों की नजदीकियां उसे पसंद नहीं आती है। हीर अर्जुन की पट्टी कर देती है और उसे खेलने के लिए कहती है। जिसके बाद नवाब को हीर लूजर कहती है क्योंकि स्पोर्ट पर्सन ऐसा नहीं होता है। अर्जुन बैट लेकर चले जाता है और हीर का प्रोजेक्ट नवाब फाड़ देता है। उसे कहता है नवाब उसे बीच में नहीं आना चाहिए था गलत किया है उसने।

हीर हुई परेशान

हीर कॉलेज में अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लग जाती है। जहां, हीर नवाब को फोन करती है और नवाब उठाता नहीं है। टीना हीर के कॉल को देखती है और नवाब से कहती है इतने कॉल क्यों किया है ? नवाब कहता है उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है बस बात इतनी है उसे बीच में नहीं आना चाहिए था। कोयल अर्जुन का हाल हीर को बताती है दोनों मिलने के लिए अर्जुन के पास जाते है और अर्जुन को हीर डांट लगाती है कि, उसे क्या जरूरत थी खेलने की आराम कर सकता था ना ? नवाब से टीना माफी मांगती है और कहती है हीर को लेकर उसने गलत समझा है। नवाब गुस्से में पंचिंग बैग को मारता है और बोजू उसे कहता है कि, वो इस वक्त भी हीर के बारे में सोच रहा है और असल में भी हीर के बारे में ही नवाब सोच रहा होता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर को प्रोफेसर प्रोजेक्ट के लिए पूछते है और नवाब वही कहता है, हीर के साथ वो कभी भी काम नहीं कर सकता है। जहां प्रोफेसर दोनों को ही फेल कर देते है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें