31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 19th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : हीर का सच आया नवाब के सामने, अर्जुन हुआ परेशान

तू जूलिएट जट दी 19th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब अर्जुन जानना चाहता है कि आखिरकार हीर ने उसे मना क्यों किया है ?

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां हीर नवाब को थैंक यूं कहने के लिए कॉल करती है और दोनों के बीच गुलाब को लेकर बातें होती है। ऐसे में हीर बिना कुछ कहे कॉल कट कर देती है।

नवाब की नई मुसीबत

अगली सुबह हीर डाइनिंग टेबल पर खाना खाने आती है और उसे गुलाब कहती है यहां जगह नहीं है। जिसके बाद हीर कुर्सी लेकर आ जाती है और कहती है आखिरकार वो इस घर की बहु है और बहु होने की जिम्मेदारी उसे निभानी है। गुलाब ये इज्जत हीर को ही रखने के लिए कहती है। जिसे तुरंत बाद अनमोल हीर को कुछ पैसे देती है और इसे कहती है कि, कॉलेज जाने में काम आएगा। हीर समझ जाती है कि, अनमोल ने उसे माफ आकर दिया है। अनमोल कहती है उसका मन साफ था ये बात वो समझ गई है। हीर कॉलेज जाती है और जाने – अंजाने वो नवाब से टक्करा जाती है। जहां नवाब को थैंक यूं बोलने के चक्कर में बहस हो जाती है और बातों ही बातों में नवाब को याद आता है कि उसे हीर से बात करनी थी क्योंकि उसे जानना था कि उसकी मां से उसका क्या रिश्ता है ? हीर का नंबर लेने के लिए कहता नवाब बोजू को फोन करता है लेकिन हीर डर जाती है कि, कही उसे पता ना चल जाए। हीर इस चीज के लिए नवाब से अपना फोन लेने की कोशिश करती है लेकिन टीना तब तक वहां आ जाती है और नवाब उसे फोन देकर वहां से चला जाता है।

हीर हुई परेशान

नवाब टीना के साथ बाहर आता है और वो देखता है कि हीर का नाम लिखा हुआ है। बोजू को ये बात नवाब बताता है और कहता है कि उसे ये बात पता करनी होगी। अर्जुन से हीर बात करने की कोशिश करती है लेकिन अर्जुन उसे बात नहीं करता है। ये सब देखकर नवाब को जलन होती है और हीर के रिक्वेस्ट पर हीर से अर्जुन बात करने को तैयार हो जाता है। अर्जुन और हीर की बात को नवाब सुनता है और कहता हीर अर्जुन के लिए हीर कहती है उनका फ्रेंडशिप का रिश्ता है वो नहीं तोड़ना चाहती है ये रिश्ते को और इसलिए ही उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता है। जिसके बाद नवाब ये बाते सुनता है और हीर उसे देख लेती है। टीना को दोनों की बात पसंद नहीं आती है और नवाब और टीना बहस हो जाती है लेकिन, नवाब असल में हीर का पता लगाना नहीं भूलता है। अर्जुन का नवाब कैंटीन में मजाक बनाता है कि, किस तरह से हीर से उसे ना कह दिया है। नवाब इस खुशी से सभी को ट्रीट देने की बात करता है और कोयल और अर्जुन को समझ नहीं आता है कि आगे वो किस तरह से काम करे ?

अर्जुन की जलन

अर्जुन की मदद करने के लिए टीना वहां आती है और कहती है वो कुछ कर सकती है टीना के लिए। लेकिन टीना की मदद अर्जुन को नहीं चाहिए होती है और गुस्से में दोनों की बहस हो जाती है। जिसके बाद अर्जुन को उसकी बहन कहती है उसे पता लगाना चाहिए हीर की क्या मजबूरी है ? अर्जुन इस बात को समझता है और हीर से बात करने की कोशिश करता है। नवाब हीर का सच जानने के लिए अपने घर आता है और अर्जुन हीर से बात करने के लिए वहां आता है लेकिन, अर्जुन की बाइक की टक्कर हो जाती है नवाब के वहां उसकी मदद करता है और हीर का पीछा करते – करते वो अपने घर आता है। जहां हीर लोड़ी के लिए तैयार होती है और अनमोल उसकी तारीफ करती है। अर्जुन हीर से बात करने के लिए वापस आता है और नवाब उसका चेहरा देखने की कोशिश करता है लेकिन असल में वो देख नहीं पाता है। धुंए की वजह से हीर को खांसी आती है और वो अपना चेहरा ढक लेती है। नवाब चेहरे देखने की कोशिश करता है लेकिन वो ये भी देखता है आगे जाकर हीर को करेंट लगने वाला है और वो उसे बचाने के लिए आ जाता है। हीर का दुप्पटा उसके सिर पर आ जाता है और नवाब उसे हटा देता है। थैलावती को देखकर नवाब हैरान हो जाता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अर्जुन को ना कहने के लिए नवाब और टीना हीर का मजाक बनाते है और नवाब कहता है ये असल वजह नहीं बता पाएगी। लेकिन इस चुनौती के सामने हीर का देती है ये सब उसके पति के वजह से हुआ है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें