तू जूलिएट जट दी 18th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब कोमल के लिए लेती है टीना से बदला और ये बात नहीं आती है हीर को पसंद।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां गुलाब उस अंजान शख्स के बारे में पूछती है कि कौन था वो ? क्या हीर का अफेयर चल रहा है बाहर ?
गुलाब की चाल ?
हीर गुलाब को ऐसा अब कहने से मना करती है और कहती है, उसका ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा वो सोच रही है। गुलाब हीर को ऐसी कहानियां बनाने से मना करती है और कहती है आगे से वो ध्यान रखेंगी कि, दलीप के नजरों में वो हीर को और भी ज्यादा गिरा सकें। हीर अगली सुबह कॉलेज में आती है। जहां वो कहती है अब सिर्फ उसे कॉलेज और पढ़ाई पर ध्यान देना है और इसे उसका कोई भी मतलब नहीं है। नवाब को उसका कैप्टन फील्डिंग करवाने लगा देता है। जिसके बाद नवाब उसे बैटिंग के लिए कहता है। नवाब वो वो मना कर देता है और कहता है अगर उसने ऐसा नहीं किया तो क्लासरूम में बंद कर देगा क्या ? नवाब इस चीज के लिए वो कहता है हीर के लिए वो क्यों परेशान हो रहा है ? कुछ पर्सनल है क्या उसका ? कैप्टन ये सब बात करने से मना करता है और कहता है, अपना काम जाकर करो। नवाब हीर को लेकर कहता है आज कुछ भी उल्टा हुआ तो वो हीर को नहीं छोड़ेगा। हीर की दोस्त कोमल टीना के स्टाइल को कॉपी कर के कॉलेज आती है फेक ब्रांड को पहनकर जिसे लेकर टीना गुस्से में आ जाती है और उसके जैकेट को फाड़ने की कोशिश करती है। हीर उसे अपना शॉल देती है और हीर टीना से कहती है कुछ भी होगा तो अब उसका सामना हीर से होगा। हीर को कोमल शांत होने के लिए कहती है और बिन बात का बहस करने से मना करती है। हीर वहां से जाती है तभी टीना वहां हीर के बाल को काटने की कोशिश करती है और हीर उसे धक्का दे देती है। जिसके बाद टीना का जैकेट पीछे से फट जाता है। नवाब का नाम कैप्टन अपने सिलेक्शन में लेता है। जिसे वो बहुत खुश होता है। कैप्टेन कहता है वो टैलेंट की रिस्पेक्ट करता है।
नवाब का बदला
गुलाब हीर के कॉलेज आती है और प्रिंसिपल को CPU का बोर्ड मेंबर बनाने के लिए कहती है। प्रिंसिपल इस बात पर सोचने के लिए कहते है। वही अनमोल गुलाब से कहती है उसे देखकर अच्छा लगा कि उसने हीर के बारे में सोचा है। बोर्ड पर हीर की तस्वीर होती है। जहां गुलाब अनमोल को बुद्धू कहती है और कहती है वो बदला लेगी इस चीज के लिए हीर से। गुलाब हीर के दोस्त से मिलना चाहती है जिसके बाद वो कैंटीन में जाना चाहती है। टीना नवाब को हीर की हरकत बताती है और नवाब अपना जैकेट टीना को देता है और हीर से बात करने के लिए कैंटीन में जाता है। जहां बिना कपड़े में देखकर हीर नवाब से नजर छिपाती है और उसे कपड़े पहने को कहती है। दोनों की इस बात पर बहस हो जाती है और बोजू की नजर हीर पर जाती है। जहां उसे चेहरा जाना पहचाना लगता है। गुलाब को आते हुए बोजू देख लेता है और नवाब को मैसेज के देता है। नवाब वहां से चला जाता है और बेंच के नीचे छिप जाता है। नवाब के चश्मे को देखकर गुलाब को लगता है उसका बेटा यही है। लेकिन टीना तभी वहां आती है और कहती है, नवाब ने ये चश्मा मेरे लिए बनाया था। गुलाब कहती है ऐसा ही उसने नवाब को भी दिया था। गुलाब उसकी बात सुनकर वहां से चली जाती है तभी टीना गुलाब से पूछती है ऐसा क्या हुआ जो नवाब घर छोड़ कर चला गया है ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर से बदला लेने के लिए नवाब वॉशरूम के पोस्टर को चेंज कर देता है। जिसके बाद हीर बॉयज वॉशरूम में चली जाती है। वही नवाब बाहर उसे कहता है, अब शर्म आई उसे ? नवाब को हीर थप्पड़ मार देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

