तू जूलिएट जट दी 17th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर से गुलाब कर रही होती है अंजान शख्स को लेकर सवाल
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां हीर अपने क्लासरूम में बंद होती है और बाहर आवाज लगा रही होती है कि, किस तरह उसे सभी ने यहां उसे बंद कर दिया है।
दिलीप को हुई टेंशन
अनमोल हीर को लेकर परेशान होती है और कहती है किस तरह से हीर का फोन बार – बार बिजी आ रहा है। अनमोल को गुलाब चुप रहने के लिए कहती है क्योंकि हीर ने रईसी नहीं देखी है और वो होगी कॉलेज में या पार्टी में। दिलीप को भी हीर की चिंता सताने लग जाती है लेकिन, गुलाब उसे टेंशन लेने के लिए मना करती है। नवाब अपनी प्रेक्टिस से सभी को खुश कर देता है और बातों ही बातों में उसके दोस्त बताते है अभी तक हीर को बाहर वो लोग ने निकाला नहीं है। हीर को बार – बार उसकी मां की याद आ रही होती है। जिसके बाद, नवाब अपने दोस्तों पर चिल्लाता है कि, ऐसे कैसे वो इतने देर तक बंद करके रख सकते है किसी को भी ? नवाब की बातों को हीर का दोस्त भी सुन लेती है और हीर को बचाने के लिए जाता है। साथ ही नवाब भी हीर के लिए उसके क्लास रूम में जाता है। हीर की मां पैसे देने से मना कर देती है जिसके बाद उसके पापा उसे मारने की कोशिश करते है।
नवाब का बदला
हीर के लिए दिलीप कहता है उसे कॉलेज चलना चाहिए। शायद वहां जाकर उसे कुछ पता चले ? हीर के लिए गुलाब भी वहां जाती है और तभी हीर के दोस्त को गुलाब नवाब समझ बैठती है लेकिन वो नहीं रहता है। गुलाब उसे माफी मांगती है और कहती है, उसे लगा उसका बेटा है। हीर बेहोश हो कर गिरने वाली होती है। तभी वहां नवाब आकर हीर को बचाता है और बाहर लेकर आता है। हीर को बाहर लाते वक्त गुलाब हीर को देखती है लेकिन नवाब को नहीं। नवाब हीर को होश में लाता है। जिसके बाद तुरंत हीर का गुस्सा नवाब पर फूट जाता है कि वो किस तरह का इंसान है ? आज उसकी मां की जान खतरे में थी लेकिन उसकी मस्ती को वजह से सब खराब हो गया है। हीर और नवाब दोनों को वॉचमैन रोकते है और अपना नाम बताने के लिए कहते है। हीर सोचती है एक ओर नई मुसीबत में वो आ गई लेकिन नवाब अपने बातों से वॉचमैन को वहां से लेकर चले जाता है।
गुलाब और हीर की बहस
कॉलेज के बाहर ही हीर को गुलाब और दिलीप नजर आ जाते है और हीर के दोस्त को लगता है उसके पेरेंट्स आ गए है। घर जाते वक्त हीर को उसकी बहन का मैसेज आता है कि ताया जी ने आकर बचा लिया था उसकी मां को। दिलीप से घर आते ही सवाल किया जाता है और हीर कहती है अमीर लोगों से उसका पंगा हो गया था जिसकी वजह से उसे कमरे में बंद कर दिया गया था। दिलीप को हीर वादा करती है आगे से कुछ नहीं होगा। गुलाब सभी के जाने के बाद कहती है वो लड़के के बारे में क्यों नहीं बताया जिसके साथ थी वो ? हीर कहती है, एक शख्स था जिसे रिश्तों से फर्क नहीं पड़ता है। गुलाब हीर को संभल जाने के लिए कहती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर और नवाब दोनों की कॉलेज में फिर से मुलाकात होती है। जहां, हीर की बहस हो जाती है। तभी बोजू की नजर हीर पर जाती है और वो गुलाब को भी देखता है। जिसके बाद वो नवाब को वहां से लेकर निकलने की कोशिश करता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

