31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 15th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : हीर की जान आई खतरे में, पम्मी पर फूटा गुलाब का गुस्सा

तू जूलिएट जट दी 15th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब हीर बढ़ा रही है नवाब की हिम्मत की उस एग्जाम में चीटिंग नहीं करना है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां, हीर गुलाब को रेस्टोरेंट में मिलती है और वेटर बनकर उसका काम करती है। लेकिन गुलाब यहां भी हीर को नीचा दिखाने की कोशिश करती है और कहती है इसका काम सही नहीं था इसलिए इसे काम से निकाल दिया है।

नवाब की नई मुसीबत

हीर इस बात को झूठ कहती है और कहती है इनके परिवार का काम ही यही है। काम करने वालों को ये पैसे नहीं देते है बल्कि उनका समान जला देते है। ऐसे में हीर को गुलाब चुप रहने के लिए कहती है और अपने काम पर ध्यान देने के लिए कहती है। पम्मी इस बीच ही हीर को फोन करती है और कहती है गुलाब को वो सबक सिखा देगी। जिस तरह से उसने काम किया है वो सही नहीं है। पम्मी को हीर शांति से काम करने के लिए कहती है। जिसके बाद पम्मी गुलाब के घर आती है और आते – आते ही रोहित की तरफ गलती से गिर जाती है। जिसे देखकर अनमोल को अच्छा नहीं लगता है। रोहित पम्मी को ध्यान देने के लिए कहता है और कहता है ये सब उसका कोई लेना देना नहीं है। गुलाब को पम्मी करारा जवाब देती है और कहती है कि, हीर नहीं है वो जो बार – बार उसे परेशान किया जाएगा। क्योंकि, अगर इस घर में वो रहती ना तो गुलाब का जीना वो मुश्किल कर देती। गुलाब पम्मी को घर से बाहर कर देती है और अपनी औकाद में रहने के लिए कहती है। नवाब अपने एग्जाम को लेकर चिंता में रहता है और टीना उसे चिट बनाकर देने की सोचता है। नवाब का दोस्त अब नवाब को थैलावती से दूर रहने के लिए कहता है हर हालत में उसे इस बार अपना एग्जाम क्लियर करना होगा। नहीं तो, वो इस बार भी फेल हो जाएगा। कॉलेज में नवाब को अपने दोस्त की बात याद आती है और वो हीर से छिपने की कोशिश करता है लेकिन, हीर आखिरकार उसे कहती है उसे भरोसा रखना होगा नहीं तो, सही नहीं होगा। हीर की इस बात को नवाब सुनता है।

हीर हुई परेशान

हीर जाते – जाते नवाब को ऑल द बेस्ट कहती है जिसके लिए नवाब को अच्छा लगता है। पार्टी के लिए फिर गुलाब हीर के ही काम करने वाली जगह पर आती है। वही कुछ देर बाद वहां अर्जुन की बहन गुर्लिन भी आती है। एक बड़े सिंगर के साथ। गुर्लिन कहती है, पहली बार वो उसे मिलने आई हुई है लेकिन जिस तरह से वो बिहेव करता है गुर्लिन के साथ ये बात हीर को अच्छी नहीं लगती है। सिंगर अपने ही ऑडर में गुर्लिन के लिए कुछ ऐसा मांगता है जिसे उसे नशा होने लग जाता है। नवाब अपने एग्जाम से बाहर आता है और वो टीना के साथ बहुत खुश होता है कि, उसका एग्जाम अच्छा गया है। हीर के रबड़ को देखकर नवाब को हीर की याद आ जाती है। वही गुर्लिन को जैसे ही नशा होने लगता है हीर उसे संभालने की कोशिश करती है लेकिन सिंगर उसे हाथ नहीं लगाने देता है। हीर अर्जुन को फोन कर देती है। वही गुलाब हीर को ये सब करने से रोकती है क्योंकि हीर अभी भी रुकी तो उसके सतह सिंगर ही कुछ गलत कर देगा। हीर सिंगर को गुर्लिन को ले जाने से रोकती है। हीर की बात सुनकर गुर्लिन को सिंगर वही छोड़ देता है और अर्जुन हीर को थैंक यूं कहकर उसे गले मिलकर अपनी बहन को लेकर जाता है। गुलाब को हीर और अर्जुन का रिश्ता कुछ अलग लगता है और इस चीज के लिए गुलाब हीर को कहती भी है। लेकिन हीर कहती है उसने ही कही है ये सब उसमें चलता है और ये सब कॉमन है। नवाब को हीर के लिए कॉल जाता है लेकिन नवाब के दोस्त हीर के लिए कहते है कि अगर उसे पंगा लेने आता है तो वो खुद को बचा भी सकती है। नवाब को अपने दोस्तों की बात सही लगती है। हीर अपने घर के लिए निकलती है तभी वहां हीर को मारने के लिए वही सिंगर और कुछ गुंडे आ जाते हैं। लेकिन हीर अपने आपको किसी भी तरह बचा लेती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर गुलाब की पार्टी में वेटर बनकर आती है। जहां नवाब चोरी छिपे आता है और इस बीच ही गुलाब को लगता है उसने नवाब को देखा है। हीर पूरी कोशिश करती है वो गुलाब को नवाब से बचाकर रखे।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें