31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 14th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : हीर बनी वेटर, गुलाब ने लिया घरवालों से बदला

तू जूलिएट जट दी 14th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब हीर से बदला लेने के लिए गुलाब तोड़ती ह पम्मी का रिश्ता।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नवाब और हीर से होती है। जहां हीर से मदद मांगने के लिए नवाब आता है लेकिन हीर अर्जुन के साथ लंच करती है और इस चीज के लिए वो इंकार कर देती है।

नवाब की नई मुसीबत

लेकिन तभी नवाब हीर से मदद मांगने के लिए पूरे कैंटीन के सामने कहता है हीर उसकी मदद नहीं कर रही है। क्या यही है उसकी इंसानियत ? सभी के सामने कहने पर हीर तैयार हो जाती है और नवाब को वहां से लेकर जाती है। इस बीच ही दोनों में नजदीकियां देखने को मिलती है। जहां, अर्जुन से हीर माफी मांगती है और कहती है अगर वो नहीं गई तो सही नहीं होने वाला है। हीर नवाब को लेकर वहां से चली जाती है। अर्जुन को कोयल समझाती है कि, उसे एक बार वापस पूछना चाहिए। नहीं तो प्लान खराब हो जाएगा। हीर और नवाब साथ पढ़ने के लिए बैठते है। जहां हीर जो भी सवाल करती है नवाब से सारे गलत जवाब देता है नवाब। जिसे लेकर दोनों में बहस हो जाती है। नवाब हीर को लेकर जूलियट से कहता है उसकी मां और हीर में बहुत बहस होती है। कल तो हीर के लिए नवाब ने झगड़ा भी कर लिया हुआ था। जिसके बाद हीर कहती है उसे कि कल उसने सच में ऐसा किया था ? नवाब बताता है कि उसकी मां बहुत जिद्दी है। जो उन्होंने ने ठान लिया वो करके रहेगी। हीर को पम्मी का फोन आता है सब कुछ दिखाने के लिए और भी लोग गुलाब की तारीफ करते है। जिसके बाद हीर नवाब से छिपकर बात करती है और नवाब से कहती है उसके मम्मी – पापा ने खर्चा उठाया था ना इसलिए फोन किया है। ऐसे में, गुलाब अब पहुंच जाती है हीर के घर पर जहां, सभी उनका स्वागत करते है लेकिन तभी वहां, पम्मी को लेकर गुलाब कहती है कि वो चोर है। एक वीडियो फुटेज वो दिखाती है जिसमें पम्मी समान लेकर बाहर जा रही होती है। लेकिन वो काफी पुरानी वीडियो होती है। गुलाब की बात सुनकर सभी लड़के वाले चले जाते है। गुलाब से सभी लोग पूछते है क्यों किया है उन्होंने ऐसा ? जिसके बाद गुलाब कहती है हीर और नवाब के साथ भी ऐसा ही कुछ किया गया था ? याद आ रहा है सभी को ? ताया जी कुछ कहने जाते है लेकिन, गुलाब कुछ सुने बिना वहां से चले जाती है।

हीर हुई परेशान

हीर और नवाब एक – दूसरे के साथ पढ़ने बैठते है। जहां नवाब बार – बार हीर को डिस्ट्रैक्ट करता है और हीर तभी अपने बाल से रबड़ निकाल कर उसके हाथ में बांध देती है। अब अगर नवाब ने गलती की तो वो उस रबड़ से पनिशमेंट देगी नवाब को। नवाब पढ़ाई पर ध्यान देने का ईनाम पूछता है और हीर कहती है कि, वो एग्जाम में पास हो जाएगा। दूसरी तरफ हीर के घर में आपस में ही झगड़े हो रहे होते है। जहां हीर की मां से कहां जाता है कि, उसकी बेटी की वजह से ये सब हो रहा है। ताया जी बात को संभालने की कोशिश करते है। लेकिन, पम्मी की मां का गुस्सा उन पर फूट जाता है। हीर को अर्जुन बुलाने आता है और कहता है बहुत लेट हो गया है। हीर अर्जुन के साथ जाने का फैसला करती है और तभी अर्जुन के घर इमर्जेंसी आ जाती है। अर्जुन के साथ हीर भी उसके घर जाती है और देखती है उसकी मां की तबियत खराब है। ऐसे के हीर को समझ आ जाता है उसके मां के गले में कुछ फंसा है। हीर के पेट दबाने से सब निकल जाता है। हीर की सभी तारीफ करते है और बिना नाश्ता किए उसे जाने से इंकार करते है। हीर अर्जुन की तस्वीरों को देखती है और अर्जुन की बहन अर्जुन को। गुर्लिन कहती है हीर उसके लिए सही है। अर्जुन हीर के पास आता है और कुछ बातें करने की कोशिश करता है।

नवाब और हीर की शर्त

हीर को तभी उसके घर से मैसेज आता है और वो घर आती है। जहां वो देखती है कि, गुलाब ने उसके बुक को जला दिया है और इसका कारण ये है कि, नवाब को लेकर हीर ने उसका मजाक बनाया था। हीर गुलाब की भली बुरी बातें सुनती है और कहती है आगे से नवाब को लेकर उसे मजाक नहीं बनाना चाहिए। हीर अनमोल से कहती है उसे फोन तो करना चाहिए था ? अनमोल कहती है हीर को अपने लिए स्टैंड खुद लेना होगा। कोई उसकी मदद करने के लिए नहीं आएगा। हीर बुक को लेकर इमोशनल हो जाती है और नवाब हीर की यादों में रहता है क्योंकि, आज हीर ने उसकी मदद की है। नवाब के हाथों में हीर का रबड़ होता है और नवाब करता है हीर को फोन। हीर स्टडी के लिए उसे शाबाशी देती है और उसे मदद मांगती है जॉब के लिए। जहां नवाब उसकी मदद के लिए तैयार हो जाता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर गुलाब की पार्टी में वेटर बनकर आती है। जहां नवाब चोरी छिपे आता है और इस बीच ही गुलाब को लगता है उसने नवाब को देखा है। हीर पूरी कोशिश करती है वो गुलाब को नवाब से बचाकर रखे।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें