31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 12th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : हीर को मिली स्कॉलरशिप, टीना ने की नवाब की मदद

तू जूलिएट जट दी 12th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, नवाब के घर हीर के साथ होती है बतमीज़ी।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां वो नवाब के कमरे में जाती है और अचानक उसे कई सारी चीजों की आवाज आती है और हीर इस चीज से परेशान हो जाती है। अनमोल और रुचि दोनों ही हीर को शांत करवाती है।

गुलाब का गुस्सा

दिलीप को समझ नहीं आता है कि क्या हो गया है अचानक से ? रुचि सभी को कहती है हीर को टेक्नोलॉजी की आदत नहीं है इसलिए वो डर गई है। बाहर सभी लोग हीर को परेशान करने की कोशिश करते है। जहां बंद कमरे में वो धुंआ डालते है जिसकी वजह से हीर को सांस लेने में दिक्कत होती है। जिसके बाद कमरे से हीर बाहर आती है और रुचि कहती है, किस तरह से हीर को प्रॉब्लम हो रही है लेकिन इसके बावजूद वो सभी करेंगे क्योंकि, कमरे में बहुत चीजे हो चुकी है गंदी। सनी को हंसता देख हीर को समझ जाता है कि हीर को परेशान किया जा रहा है। हीर कहती है, अगर वो नहीं चाहते है कि, नवाब के कमरे में वो रहे तो उसे बताओ ? कि वो कहां रहे ? ऐसे में रुचि उसे स्टोर रूम में लेकर जाती है।। जिसकी हालत उस देखी नहीं जा रही होती है।

हीर की चिंता

हीर की इस हरकत को देखकर गुलाब उसका मजाक बनाती है और कहती है फाइनली वो पहुंच गई अपने जगह पर। नवाब पर गुस्सा होने के लिए नवाब के कपड़े से हीर साफ – सफाई शुरू कर देती है l। जहां गुलाब उसे कहती है क्या वो अंधी है ? उसे दिखाई नहीं दे रहा है कि, ये नया कपड़ा नवाब का है। हीर कहती है वो पिंड की है ना इसलिए उसे नजर नहीं आ रहा है। कमरे से बाहर हो कर गुलाब के चेहरे पर ही हीर दरवाजा बंद कर देती है। हीर सोचने लग जाती है कि, नवाब से वो बदला निकालेगी। नवाब किचन में खाना बनाता है जहां उसका हाथ कट जाता है और बुजो उसे कहता है वो खाना बना देता है। बुजो बार – बार बात में हीर की बात निकाल देता है। जिसके बाद नवाब कहता है हीर से उसका कोई लेना देना नहीं है।

नवाब का एडमिशन

नवाब बुजो को कहता है ये सब के बारे में टीना को पता नहीं है ना ? बुजो कहता है नहीं है लेकिन, वो इतनी मदद क्यों कर रही है नवाब की ? नवाब कहता है वही एक है जिसे उसके सपने पूरे करना का एहसास है। वही हीर की मां उसे फोन करती है और प्रीति उसे कमरा दिखाने को कहती है लेकिन, हीर दिखा नहीं पाती है। हीर की आम उसे कहती है उसे चिंता नहीं लेना है। नवाब आ जाएगा और हीर इस बात पर अपनी मां से कहती है, डरना उसे चाहिए था ना कि नवाब को। गुलाब मटके के पानी से हीर के पैरों के निशान हटा देती है। अगली सुबह हीर के रिजल्ट के बारे में प्रीति उसे बताती है और उसे पता चलता है कि, 50 %स्कॉलरशिप मिली है उसे। जिसके बाद हीर की टेंशन बढ़ जाती है क्योंकि बाकी के पैसे वो कहा से लेकर आएगी ? दिलीप घर में हीर को नहीं देखता है और गुलाब से पूछता है लेकिन गुलाब कहती है उसे मतलब नहीं है। बार – बार गुलाब टीना को फोन करती है। हीर अपने सर से बात करने की कोशिश करती है। वही दूसरी तरफ टीना की वजह से नवाब का नाम लिस्ट में आ जाता है। नवाब को टीना कहती है उसे अब अपने घर पर बताना चाहिए रिश्ते को लेकर। नवाब थोड़ा वक्त मांगता है क्योंकि उसे अभी टाइम चाहिए। वही नवाब कहता है उसके अलावा किसी ने उसका साथ नहीं दिया है। हीर को समझ नहीं आता है कि बाकी का पैसा वो कहां से लेकर आएगी ?

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, पता चलता है कि CPU में एडमिशन हो गया है हीर का। जहां नवाब भी होता है अपने सपने पूरे करने के लिए। वही दोनों को एक – दूसरे के होने का एहसास होता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें