31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 11th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : हीर ने दिया दिलीप को वादा, गुलाब का फूटा गुस्सा

तू जूलिएट जट दी 11th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, गुलाब तैयार हो जाती है कि, वो कभी भी हीर को नहीं अपना पाएगी।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां हीर सभी घरवालों के सामने कहती है कि, वो ससुराल नहीं जाएगी। लेकिन हीर के दादा जी उसे सम्मान की बात करते है।

गुलाब का फूटा गुस्सा

गुलाब के दादा जी उसे माफ मांगते है और कहते है जो भी सभी ने किया है उसे नहीं करना चाहिए़। हीर नवाब को डरपोक कहती है क्योंकि वो यहां उसे छिड़कर चला गया। गुलाब को हीर की ये बात पसंद नहीं आती है। दादा जी हीर से कहते है इस घर में उसके बाद भी दो – दो बच्चे है जिनकी शादी होनी है क्या हीर ऐसी ही अपनी बहन की जिंदगी को भी देखना चाहेगी ? हीर इस बात पर कुछ कहती नहीं है। वही दिलीप कहता है, हीर उस घर जाएगी और वो वहां बहु नहीं बल्कि बेटी बनकर जाएगी। जिसे, नवाब वहां रहेगा या नहीं ? ये फैसला भी हीर करेगी। दिलीप को रोकने की कोशिश गुलाब करती है लेकिन दिलीप सुनता नहीं है। वही गुस्से में गुलाब वहां से चली जाती है। दिलीप बाहर गुलाब को समझाने की कोशिश करता है लेकिन वो समझने को तैयार नहीं होती है। गुलाब गाड़ी के सारे फूलों को तोड़ देती है लेकिन दिलीप गुलाब की बात को सुनता नहीं है। हीर अपने दादा जी से वादा लेती है कि, उसकी मां के पास उसके पापा कभी नहीं आएंगे और ना हाथ उठाएंगे। प्रीति की फीस की जिम्मेदारी भी वही उठाएंगे। हीर के पापा ऐसा करने से मना करते है लेकिन, दादा जी उसे इस चीज का वादा देते है।

हीर का फैसला

कमरे में हीर की मां उसे समझाती है जहां वो जाएगी अलग लोग रहेंगे। सभी को समझने के लिए उसे टाइम जाएगा लेकिन सब ठीक होगा। हीर प्रीति से कहती है, कि कभी भी कुछ भी हो सबसे पहले वो उसे बताएगी। हीर पम्मी से भी वादा लेती है और पम्मी उसे वादा देती है। दूसरी तरफ हीर की विदाई होती है। जहां हीर बस यही चाहती है कि उसका फैसला सही हो। जिसकी वजह से उसे शांति मिले। हीर की एंट्री नवाब के घर होती है। जहां, गुलाब उसे धक्का मार कर अंदर चली जाती है। दिलीप गुलाब को हीर की आरती करने के लिए कहता है और गुलाब कहती है, इसकी वजह से उसका बेटा घर छोड़ दिया है वो ये सब नहीं करेगी। नवाब का फोन बोजू को आता है। जहां बोजू उसके पापा को दिखाता है और उसे पता चल जाता है कि हीर उसके घर में आ गई है। दिलीप हीर की आरती करती है और गुलाब रिचा से बात करती है कि हीर को लग रहा है उसके सपने पूरे होंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा। नवाब को चिंता होती है कि वो अब किस तरह से ये रिश्ता तोड़ेगा ? जहां वो वकील को फोन करता है और इस बात की जानकारी लेता है। नवाब को पता चलता है कि पति – पत्नी में छे महीने में कॉन्टैक्ट ना हो तो, रिश्ता टूट सकता है। जिसके लिए नवाब बहुत खुश हो जाता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर को पता चलता है कि CPU में एडमिशन हो गया है हीर का। जहां नवाब भी होता है अपने सपने पूरे करने के लिए। वही दोनों को एक – दूसरे के होने का एहसास होता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें