31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 10th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : नवाब का प्लान हुआ कामयाब, हीर ने लिया फैसला

तू जूलिएट जट दी 10th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, नवाब हीर को मंडप में छोड़कर वहां से भाग जाता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नवाब से होती है। जहां नवाब पूरे घर के सामने हीर को मंगलसूत्र पहनाता है और इस बीच ही, हीर को अपना सपना टूटता हुआ नजर आता है।

नवाब भागा घर से

नवाब और हीर सभी से आशीर्वाद लेते है। जहां दिलीप दोनों को कहता है अब दोनों का साथ जन्मों का बन गया हुआ है। हीर की मां उसे समझाती है कि शायद भगवान का फैसला यही होगा। नवाब इस बीच ही शादी से भाग जाता है और टीना के फॉर्महाउस के पास जाता है। जहां टीना उसके कपड़ों को देखकर उसे पूछती है कि, क्या हुआ अचानक ये शेरवानी ? नवाब झूठ कहता है और कहता है शादी के बोर हो रहा था इसलिए यही पहनकर वो आ गया है। नवाब को उसके घर की चाभी मिल जाती है और टिना उसे पूछती है क्या उसके कजन को बुरा भी लगेगा ? नवाब कहता है वो बहुत खुश होगी। ग़ौलब नवाब को ढूंढने कमरे में आती है लेकिन नवाब उसे मिलता नहीं है लेकिन एक चिट्ठी रहती है। जहां वो लिखता है कि, हीर उस घर में आएगी तो वो भी आएगा। ये बात दिलीप को पता चल जाती है। लेकिन इस वक्त गुलाब दिलीप पर चिल्लाती है और कहती है उसने कहा था ना ? नवाब के साथ जबदस्ती नहीं करने को देखो क्या हुआ है ? बुजो को दिलीप कहता है देखने के लिए नवाब है कहां ?

हीर का फैसला

हीर को अपने आप के लिए बुरा लगता है। जहां टीना अब नवाब के साथ रहना चाहती है लेकिन, टीना कहती है, उसके पापा परमिशन नहीं देंगे। इस बीच ही, नवाब का दोस्त उसके लिए उसके लिए कपड़े समान लेकर आता है। जहां हीर की बॉटल से नवाब को हीर की याद आ जाती है। नवाब भगवान से कहता है उसका ख्याल उसे ही रखना है। परिवारवालों के बीच बहस शुरू हो जाती है। जहां गुलाब कहती है वो हीर को लेकर नहीं जाएगी। दिलीप का फैसला होता है कि, हीर जाएगी। ऐसे में हीर के घरवाले कहते है वो परिवार और पंचायत दोनों की बेइज्जती करते है। गुलाब का गुस्सा हीर के घरवालों पर फूट जाता है। जहां, गुलाब कहती है खर्चा वो सारा दे देगी। हीर इस बीच ही कहती है अगर सभी का हो गया है तो वो कुछ कहे ? हीर अपने सपने को लेकर कहती है सब खराब हो गया है। नवाब ने दो मिनट के अंदर सब कुछ बर्बाद कर दिया। दिलीप से हीर कहती है उसका फैसला है कि, वो ससुराल नहीं जाएगी।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, दिलीप हीर को ससुराल चलने की बात करता है और नवाब उस घर में रहेगा या नहीं इस बात का फैसला हीर लेगी। वही नवाब ये शादी तोड़ने के लिए वकील से बात करता है। जहां उसे पता चलता है कि, छे महीने बाद शादी टूट सकती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें