सहर होने को है 10th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां माहीद और सहर की किस्मत का फैसला घरवाले के रहे होते है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद और सहर से होती है। जहां माहीद दरगाह में सहर को समान देने के लिए कहते है और माहीद को देखकर सहर वहां से चली जाती है।
दादा जान ने लिया फैसला
ताहिर अपने दोस्त को ढूंढने की कोशिश करता है क्योंकि, दादा जान का हुकुम रहता है कि, माहीद उन्हें किसी भी हालत में चाहिए। सहर को लेकर माहीद सोचता है कि इसने कभी कोई काम सही से नहीं किया है। कसौर परवेज को बताने आती है कि मेंहदी में हार्मफुल कैमिकल है और ये सुनकर दादा जान वहां आते है। परवेज कहते है बात बहुत ही मामूली है। दादा जान इस बात को जाने नहीं देते है और भरी महफिल में सहर के साथ कसौर वहां आती है और कहती है, मेंहदी में केमिकल बहुत ही ज्यादा हार्मफुल है जिसकी वजह से चेहरा भी सबका जल गया हुआ है। दादा जान मेंहदी और दुकानदारों को बुलाते है। जहां कुछ लोग सहर की बेइज्जती करते है। इस बीच ही दादा जान कहते है उसे पता है वो किसे बात कर रहे है ? सहर उनके घर की होने वाली बहु है। माहीद को लेकर ताहिर भी आ जाता है। जहां सहर और माहीद दोनों एक है जो दूसरे को देखते है। दादा जान का ये फैसला कसौर को पसंद नहीं आता है। वही सहर को वहां से सभी लोग लेकर चले जाते है तैयार करवाने के लिए। कसौर का ये फैसला उसे दरगाह तक ले जाता है। जहां, परवेज की बहन फरीद से बात करती है और उसे कसौर से मिलवाने की। क्योंकि फरीद को घर में नौकरों की जरूरत है।
नाजिमा में खोली पोल
सहर बार – बार अपनी मम्मी के पास जाने की जिद्द करती है। लेकिन नाजिमा उसे जाने नहीं देती है। नाजिमा बाद में बताती है कि, वो माहीद की बहन है। ये सुनकर सभी लोग हो जाते ह हैरान जिसके बाद सभी लोग सहर जो तैयार करवाते है और माहीद को सभी लोग वहां से लेकर चले जाते है। तैयार होकर सहर अपना टैलेंट दिखाती है। परवेज की बहन वहां आती है और उसे पता चलता है सहर की शादी होने वाली है। जिसकी बात अंदर चल रही है। दरगाह के यहां कसौर अपने अल्लाह से कहती है सहर के लिए उसे अच्छा सोचना होगा क्योंकि, ऐसा कुछ भी गलत हुआ तो वो सह नहीं पाएगी। तभी फरीद की नजर कसौर पर जाती है। जहां फरीद उसके आंसू पोछने के लिए उसे रुमाल देता है और कहता है, नौकरी चाहिए थी ना आपको ? कसौर कहती है जिसके लिए चाहिए थी वो अब नई मुसीबत में है।
सहर के सामने आया सच
भरी महफिल में रुबीना के पति उसे सबके सामने से लेकर दादा जान के पास जाते है। जहां वो कहते है कि रुबीना बैंक में नौकरी करना चाहती है और ये बात दादा जान को पसंद नहीं आती है। कसौर अपनी बेटी की हिम्मत बढ़ाने के लिए उसके पास आती है। जहां दोनों ही दादा जान का फैसला सुनते हैं कि बैंक में नौकरी ना करके उसने अच्छा नहीं किया है। वही रुबीना इस बात के लिए माहीद से मदद मांगती है और माहीद भी दादा जान की बात से सहमत होता है। नाजिमा कहती है ये उसका परिवार है। जहां के लोग नौकरी करने वाली औरतों को पसंद नहीं करते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, सहर के अब्बा को मौलाना कहते है कि, उन्होंने सहर को लेकर फैसला किया है कि, सहर को अब उन्हें अच्छी बहु बनाना है। वही लाइब्रेरी में सहर और माहीद की मुलाकात होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

