Sampoorna 6th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी अपना घर छोड़कर नए सफर पर निकल जाती है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां घर छोड़ने में गुलप्रीत उसकी मदद करती है और मिट्टी से माफी मांगती है कि सात साल का रिश्ता है हमारा और आज सब तुझे तोड़ना है। दो बेटों की मां होने का घमंड था मुझे लेकिन मैने ये सोचा ही नहीं भगवान बेटी देगा ही क्यों मुझे ? जब मैने बेटे को इज्जत करना सिखाया ही नहीं तो ? जाते – जाते गुलजीत मिटी को अच्छे संस्कार देने को कहती है और दुनिया की हर खुशी। इस बीच ही दोनों में काफी इमोशनल मोमेंट भी देखने मिलता है।
सुहाना ने छोड़ा चंडीगढ़
सुहाना खुश होती है कि, मिट्टी ने सच का साथ दिया है और ऐसे में उसके कहने पर ही सुहाना ने भी चंडीगढ़ छोड़ा। गुलप्रीत से आकाश के पापा पूछते है इतना टाइम इसे कैसे लग गया है ? आकाश की मां आकाश को लेकर सोचती है और कहती है पता नहीं मुझे सच पता कैसे नहीं चला ? आकाश की मां कहती है मिट्टी ने जैसा सच बताया आकाश का चेहरा देखा ? किस तरह सफेद हो गया था ? आकाश के पापा को भी ये बात याद आती रहती है। वही मिट्टी बस में रहती है। जहां कुछ लोग उसके साथ बतमीज़ी करने की कोशिश करते है और इस बीच ही मिट्टी के साथी उसे फोन करते है और मिट्टी है किधर ये जानना चाहते है ? मिट्टी उन्हें थैंक यूं कहती है किस तरह बुटीक वालों ने मिलकर उसका साथ दिया।
मिट्टी का नया सफर
मिट्टी याद करती है घर से निकलने के बाद वो अपने बुटीक जाती है। जहां वो सबकी सैलरी देती है और कुछ खर्च के लिए अपने पास भी रखती है। मिट्टी चिराग को हिम्मत देती है और नए सफर के लिए कहती है उसकी मां हमेशा उसके साथ है लेकिन सबसे पहले इस सफर के लिए उसे सब कुछ नया करना होगा। चिराग मिट्टी की बातों को अच्छी तरह समझ जाता है। वही मिट्टी अपना बुटीक बंद करने की बात करती है और कहती है नए सफर में वो उन्हीं साथियों को ढूंढेगी। जहां से उसने बुटीक शुरू किया था। वही बस में शख्स मिट्टी को सीट देता है बैठने के लिए। जहां मिट्टी को लेकर वो शख्स उसकी मदद करता है और बतमीज़ लड़कों के दिमाग ठिकाने लगाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सत्येंद्र को नौकरी से निकाल दिया जाता है। जिसके बाद उसे खुशी होती है कि वो अब मिट्टी की मदद के सकता है। ऐसे में मिट्टी को कुछ गुंडे छेड़ रहे होते है। जहां सत्येंद्र उसे बचाने आता है और बातों ही बातों में वो कहता है कि वो मिट्टी से प्यार करता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

