26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Sampoorna 4th November 2025 Written Update : आकाश ने किया तमाशा, मिट्टी का होगा तलाक

Sampoorna 4th November 2025 Written Update On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी अब आकाश से तलाक लेने का फैसला करती है।क्या कुछ होगा खास एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां आकाश को वो बार – बार कहती है सच कहने के लिए लेकिन आकाश सच नहीं कहता है। ऐसे में मिट्टी सुहाना को सबके सामने लेकर आती है। जहां आकाश एक बार फिर उसे ना पहचाने का नाटक करता है और कहता है, ये है कौन ? मैं इसे बिल्कुल नहीं जानता हूं। मिट्टी उसे कहती है वो अब सच बताने में पीछे नहीं हटने वाली है।

सुहाना का सच

सुहाना को मिट्टी बुलाती है जिसके बाद, सुहाना कहती है अभी भी आपने नहीं पहचाना है मुझे ? कपड़ों की तरह लड़कियां बदलेंगे तो क्या होगा ? ऐसे में सुहाना उसे फूल देती है और परफ्यूम की स्मेल बताती है। जिसे आकाश कहता है अच्छा यही थी वो जो बार – बार फोन कर रही थी और मुझे मारने की धमकी दे रही थी। कुलजीत का दिल टूट जाता है कि आकाश का सच अब मिट्टी ने सबके सामने ला दिया है। सुहाना एक- एककर सारा काला चिट्ठा आकाश का सबके सामने लेकर आती है। जिसके बाद आकाश को वो कहती है। मिट्टी को कमजोर समझने की उसने सबसे बड़ी गलती कर दी है। जो उसे नहीं करना था। सुहाना वहां से चली जाती है और जाते – जाते मिट्टी को कहकर जाती है कि वो हर हालत में उसका साथ देगी।

आकाश ने किया तमाशा

सुहाना के जाने के बाद मिट्टी आकाश को तलाक के पेपर देती है और कहती है अब किसी भी हालत में उसका तलाक होगा म लेकिन आकाश पेपर फेंक देता है। मिट्टी पेपर देती है। तब तक चिराग वहां आ जाता है और आकाश को पेपर देकर मिट्टी घर में चली जाती है। पृथ्वी पार्टी में आए सभी मेहमानों से माफी मांगता है और इस चीज को भूल जाने के लिए कहता है। क्योंकि इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है। आकाश खुद में ही सोचता रहता है उसका ये सब इतनी आसानी से खत्म नहीं हो सकता है। मिट्टी चिराग और अपने आपको कमरे में बंद कर लेती है। जिसके बाद आकाश घर के बाहर मिट्टी को गलियां देता है और उसे माफी मांगने को कहता है। मिट्टी का भाई मिट्टी की गलती बताता है लेकिन गुड़िया मिट्टी का साथ देती है। घर में रोहित को आकाश कहता है मिट्टी को घर से निकालने को क्योंकि ये आकाश का घर है। चिराग मिट्टी से पूछता है उसके पापा ऐसा क्यों कर रहे है ? मिट्टी पाने बेटे को शांत करवाती है और कहती है सारा सच वो बताएगी बस वो बड़ा हो जाए।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

मिट्टी चिराग को कमरे में सुला देती है। जहां वो कमरे को बंद कर देती है और आकाश उसी रूम को बाहर से। ये सब देखकर कुलजीत पीछे के दरवाजे से मिट्टी और चिराग को बाहर निकालती है और कहती है आकाश की एक परछाई भी वो चिराग पर नहीं पड़ने देगी। कुलजीत समान के साथ उसे बाहर भेज देती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें