26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

संपूर्णा 4th दिसंबर 2025 रिटन अपडेट: नैना और मिट्टी की जान आई खतरे में ? आकाश का नया प्लान

संपूर्णा 4th दिसंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी की बर्बाद करने के लिए आकाश नया प्लान बनाता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी और सत्येंद्र से होती है। जहां सत्येंद्र मिट्टी और चिराग को आइस्क्रीम देता है और इस बीच ही मिट्टी को ये पल बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।

आकाश का नया प्लान

आकाश अपने वकील के पास जाता है। जहां, आकाश वकील से सलाह लेता है और कहता है किस तरह से वो मिट्टी ने उसके सारे गेम को पलट दिया हुआ है। वकील आकाश की हरकत को देखता है और आकाश को पता लगाने के लिए कहता है कि नैना कहां है क्योंकि उसने कोर्ट में अपना मुंह खोल दिया या DNA मैच कर गया तो सही नहीं होगा। आकाश को लगता है पहले वो सत्येंद्र के घरपर थी लेकिन अभी वो अचानक कहां चली गई है ? उसका कोई आइडिया नहीं है। आकाश मिटी को लेकर कैसे करने की बात करता है लेकिन, उसका वकील मना करता है और कहता है कि, ये काम दोबारा होना नहीं चाहिए। मिट्टी चिराग को अपना नया घर दिखाती है और चिराग इस घर को छोटा कहता है। मिट्टी कहती है इस घर में उसे अकेले रहना है तो बड़ा घर क्यों लेना है ?

मिट्टी की यादों में खोया सत्येंद्र

मिट्टी के कुछ पलों को याद आकर सत्येंद्र मुस्कुरा रहा होता है। जहां फूफा की कहते है क्या ऐसी वजह है ? सत्येंद्र कहता है मिट्टी का सफर बहुत मुश्किल है। ऐसे में फूफा जी कहते है कि, उसके साथ सत्येंद्र है और सत्येंद्र मिट्टी की हिम्मत बढ़ाएगा। जिसके बाद मिट्टी अब चिराग को समझाती है कि, कभी भी कोई स्कूल में उसे मिलने आएगा चिराग उसके साथ नहीं जाएगा। चाहे जो ही हो जाए। चिराग सत्येंद्र के बारे में पूछता है और सत्येंद्र के लिए मिट्टी हां कह देती है। रोहित आकाश से रात में बात करने आता है। जहां नशे की बात आकाश की रोहित याद करता है और वो उसे पूछता है सच के ऐसा कुछ हुआ नहीं है ना ? आकाश ने कुछ नहीं किया है ना ? आकाश उसे विश्वास दिलाता है कि, उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। जिसके बाद रोहित वहां से जाता है और आकाश उसे कहता है कि, मर्द बनकर सोच तभी कुछ गलत नहीं लगेगा।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश नैना की एंबुलेंस का एक्सीडेंट करवाने का सोचता है और अपने आदमियों को भेजता है। जिसके बाद नैना और मिट्टी की जान खतरे में आ जाती है।

 टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें