संपूर्णा 3rd दिसंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी चिराग के लिए परेशान हो जाती है और आकाश
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां सबके सामने चिराग अपने पापा और चाचू पर इल्जाम लगता है कि, उन्होंने ही चिराग को किडनैप किया हुआ था। उसे उसकी मम्मा से निम्न नहीं दिया जा रहा था।
मिट्टी की खुशी
मिट्टी ये सब बातें सुनती है लेकिन चिराग को कुछ भी नहीं कहती है और मिट्टी का साथ ना देने के लिए मिट्टी की वकील पुलिस को खरी खोटी सुनाती है कि उसने अच्छा नहीं किया है। चिराग की बातों को आकाश और रोहित दोनों ही झूठ कहते है लेकिन सत्येंद्र कहता है इसने झूठ नहीं कहा है। पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते ही, मिट्टी को आकाश की मां का भी प्यार मिलता है।
सत्येंद्र ने बचाई चिराग की जान
आकाश अपनी मां को कहता है चिराग को घर लें जाने की बात करता है। लेकिन, चिराग को घर लें जाने के लिए कुलजीत मना करती है और कहती है चिराग अपनी मां के साथ जाएगा। तेरी मां के साथ नहीं। आकाश कहता है इसका इल्जाम अच्छा नहीं होगा। वही एक मोड़ पर सत्येंद्र और आकाश की बहस हो जाती है। जहां, सत्येंद्र उसे कहता है कि, अंजाम सही नहीं होगा अगर उसने ज्यादा बहस की तो। मिट्टी के लिए कुलजीत खाना देती है और उसे कहती है सही समय पर खा लेने के लिए। आकाश ये सब बातें अपने वकील की बताता है और कहता है उसे बड़ी गलती हो गई है कि उसने आकाश का केस ले लिया है। क्योंकि सारी दुनिया उसके खिलाफ हो गई है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश का वकील एंबुलेंस का पता लगाने कहता है कि, ये एंबुलेंस ने नैना को शिफ्ट कहां किया है ? ऐसे में, सुहाना की मां को लगता है नैना का बच्चा अब दुनिया में आने वाला है। वही मिट्टी कहती है, एम्बुलेंस लाने को तब तक वो वहां आ जाएगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

