26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

संपूर्णा 2nd दिसंबर 2025 रिटन अपडेट: मिट्टी हुई चिराग के लिए परेशान, सत्येंद्र की जान आई खतरे में ?

संपूर्णा 2nd दिसंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी को उसके बेटे चिराग की याद आ जाती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां सत्येंद्र चिराग को बचाने के लिए उसे हार जगह ढूंढ रहा होता है। वही दूसरी तरफ मिट्टी पर आकाश का फूट जाता है और वो उसे जेल के अंदर डालने के लिए कहता है।

सत्येंद्र हुआ परेशान

चिराग बार – बार सभी से कहता है उसे उसकी मां के पास जाना है लेकिन कोई उसे जाने नहीं देता है और चिराग को कार में बंद कर रखा हुआ होती है। सत्येंद्र की नजर उस कार पर जाती है। जहां उसे लगने लगता है कि इस कार में ही होना हो चिराग होगा और ऐसा ही होता भी है। वही दूसरी तरफ आकाश बार – बार पुलिस वालों को कहता है कि मिट्टी को अंदर डालने के लिए क्योंकि, मिट्टी अंदरजाएगी तो उसका बेटा उसे मिल जाएगा।

सत्येंद्र ने बचाई चिराग की जान

गुंडों को सत्येंद्र गुमराह कर देता है। जिसके बाद सत्येंद्र वही गुंडों से जमकर लड़ाई करता है और चिराग की जान को बचाता है। आकाश की हालत को देखकर पृथ्वी उसे शांत रहने को कहता है क्योंकि पहला मोटिव चिराग है और कुछ नहीं। आकाश के खिलाफ अमृता वकील आती है जो मिट्टी की तरफ से लड़ती है और इंसाफ मांगती है। मिट्टी के दूसरे वकील भी वहां आते है और उसे बताया जाता है कि, किस तरह से मिट्टी पर झूठा इल्जाम लगाया गया है। आकाश औरतों को लेकर कमेंट पास करता है और इस बात को लेकर वकील और आकाश में बहस हो जाती है। तभी वहां सत्येंद्र आता है चिराग को लेकर जिसे देखकर मिट्टी इमोशनल हो जाती है और चिराग आकाश के खिलाफ अपना स्टेटमेंट देता है कि मिट्टी यानी उसकी मां ने नहीं बल्कि, आकाश ने उसे रूम में बंद किया था। ये सुनकर सभी हैरान हो जाते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश चिराग को अपनी मां के साथ भेजता है लेकिन कुलजीत उसे मिट्टी के साथ जाने की बात करती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें