संपूर्णा 28th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आकाश को चिराग का अब सच पता चल जाता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां मिट्टी से मिलने के लिए सत्येंद्र उसके घर के बाहर आता है।
मिट्टी ने लगाई डांट
सत्येंद्र को पता चलता है कि, मिट्टी ने कुछ पैसे नैन को दिए है। जिसके बाद सत्येंद्र मिट्टी की मदद करने के लिए सोचता है और ऐसे में वो मिट्टी को पैसे देने की बात करता है। लेकिन मिट्टी लेने से इंकार कर देती है और कहती है अभी उसे ये सब चीजों की जरूरत नहीं है लेकिन अगर जरूरत होगी तो सबसे पहले वो सत्येंद्र से ही मांगने आएगी और बुआ जी को डांट लगाएगी कि उन्होंने मिट्टी की बात सत्येंद्र को बताई है।
चिराग निकला मिट्टी को ढूंढने
सत्येंद्र मिट्टी के लिए खाना लेकर आता है और उसे ये लेने को कहता है क्योंकि वो अगर वो ये नहीं लेगी तो अच्छा नहीं लगेगा। मिट्टी खाना ले लेती है और अंदर जाकर सोचती है कि किस तरह से उसे एक अच्छा और सच्चा दोस्त मिला है। अगली सुबह चिराग मिट्टी को याद करता है और उसकी तस्वीर को लेकर ढूंढने के लिए निकल जाता है। जहां वो रास्ते में भी सबसे पूछता है कि क्या किसी ने मिट्टी को देखा है ? मिट्टी को बेचैनी होने लग जाती है। चिराग को लेकर उसका मन परेशान रहता है। सत्येंद्र से जॉब की बात करने के बाद बुटीक के कुछ ऑडर को मिट्टी पूरा करती है और कहती है टाइम से देने को चली जाएगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चिराग अपनी मां से मिलने के लिए घर से अकेले निकल जाता है। जिसके बाद आकाश परेशान हो जाता है और मिट्टी पर किडनैपिंग का केस कर देता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

