संपूर्णा 24th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नैना से मिलने के लिए मिट्टी सत्येंद्र के घर आती है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां मिट्टी गुड़िया से अपने हालातों को लेकर झूठी बातें कहती है और कहती है आकाश से वो अलग हो गई है और उसकी जिदंगी में सब कुछ अच्छा चल रहा है क्योंकि, उसने चिराग को हॉस्टल में डाल दिया है और अपना काम उसने शुरू किया हुआ है।
मिट्टी हुई इमोशनल
मिट्टी की ये सब बातों पर गुड़िया को भरोसा नहीं होता है लेकिन मिट्टी गुड़िया को परेशान नहीं करना चाहती है ओर सैंडी के साथ उसकी दादी का ख्याल रखने की बात करती है। वही दूसरी तरफ मिट्टी की तबियत खराब हो जाती है। जहां, वो पानी पीकर अपना गुजारा करती है। लेकिन इस बीच ही उसे अमृता की बात याद आती है उसे मजबूत बनना होगा। मिट्टी सत्येंद्र और नैना से मिलने उसके घर आती है। जहां बुआ जी और फूफा जी दोनों बहुत खुश होते है और नैना की हालत को देखकर उसे राहत मिलती है। मिट्टी सत्येंद्र को धन्यवाद कहती है और बात करते – करते वो घर से निकलते है। जहां मिट्टी अपने हालातों और नौकरी के लिए कहती है कि, आकाश ने उसे और उसके बच्चे को दुश्मन समझ लिया है।
नैना के जान पर आया खतरा ?
नैना को मारने के लिए सत्येंद्र के घर के बाहर कुछ आदमी आते है और उसके घर में जाते है। जहां बच्चे उनसे पूछते भी है वो जा कहां रहे है ? शख्स अपनी पहचान डॉक्टर की बताते है। वही मिट्टी सत्येंद्र से कहती है हर बार सत्येंद्र उसके और चिराग की मिलने की वजह बन जाता है क्योंकि वो हर बार ऐसा कुछ कर देता है। सत्येंद्र घर पर आता है और बच्चे उसे बताते है कि अपने डॉक्टर को बुलाया था ? डॉक्टर आए है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सत्येंद्र के घर कुछ लोग आते है नैना को दवाई देने। जहां सत्येंद्र की मारपीट हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

