संपूर्णा 21st नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी चिराग से मिलने के लिए उसके घर आती है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत आकाश से होती है। जहां आकाश सारे डॉक्टर को जवाब देता है कि, मिट्टी भी इनलोग जैसी थी। उसे भी गलतफहमी हुई थी। लेकिन, उसे बाद में सच का पता चला और वो वहां सब छोड़ कर आ गई।
आकाश का गुस्सा
आकाश के वहां जाने के बाद डॉक्टर भी सुहाना और नैना को सपोर्ट करते है और आकाश के लिए कहते है कि, अब इस हॉस्पिटल में उसे ऐसी कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। मिट्टी की वहां सब तारीफ करत है ओर कहते है कि ऐसे आदमियों के खिलाफ उसे आवाज उठाना चाहिए। वही दूसरी तरफ पृथ्वी ये बात आकाश को समझाने की कोशिश करता है कि, उसे ये सब हल्के में नहीं लेना चाहिए। मिट्टी अपने बेटे से मिलने आती है और कुलजीत से कहती है कि, खाना उसकी दादी ही खिलाएगी लेकिन कुलजीत को समझ नहीं आता कि वो कैसे करेगी ये सब ?
चिराग के लिए मिट्टी हुई परेशान
कुलजीत को चिराग के कमरे में जाना होता है। जहां, मिट्टी चिराग से बात करने के लिए बाहर खिड़की के साइड आती है और बहुत प्यार से मिट्टी चिराग से बात करती है। दादी के हाथ से चिराग खाना खा लेता है और चिराग अपनी मां के लिए इमोशनल हो जाता है। वही मिट्टी वादा करती है कि, वो जल्द ही आएगी अपने बेटे से मिलने के लिए आकाश पृथ्वी को कहता है हाई प्रोफाइल के लोगों की सर्जरी करके वो फिर से महान बन जाएगा। ये काम पृथ्वी को आकाश देता है। जहां वो लिस्ट निकालने की बात करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश और पृथ्वी दोनों हॉस्पिटल की फुटेज से पता लगा लेते है कि, नैना सत्येंद्र के घर पर है। ऐसे में सत्येंद्र के घर कुछ लोग आते है नैना को, दवाई देने। जहां सत्येंद्र की मारपीट हो जाती है। वही दूसरी तरफ, मिट्टी यहां नैना को ना रखने का फैसला करती है और कहती है वो भी इसी चीज से गुजरी हुई है। वो मदद करेगी उसकी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

