संपूर्णा 1st दिसंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। मिट्टी अपनी बेगुनाही का सबूत देती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां, मिट्टी को एहसास होता है कि उसके बेटे को उसकी जरूरत है।
सत्येंद्र हुआ परेशान
सत्येंद्र हर जगह चिराग के बारे में पूछता है। लेकिन, उसे एक ढाबे पर पता चलता है कि, मिट्टी को लेकर चिराग को सभी लोग उल्टा सीधा कर रहे थे और चिराग को वही से कुछ लोग लेकर चले जाते है। शख्स की ये बात सुनकर सत्येंद्र उस शख्स को मारता है और कहता है, सही से बात नहीं किया तो और दो चार थप्पड़ वो मारेगा। मिट्टी अपने घर जाती है। तभी गाड़ी पुलिस रोक देती है और कहती हैं उसे पुलिस स्टेशन आना होगा। जहां उसे पता चलता है कि आकाश ने उसके खिलाफ कंप्लेन की है। मिट्टी और पुलिस वालों में बहस हो जाती है।
मिट्टी का सच आया सामने
मिट्टी पुलिस वालों को चमचा कहती है और कहती है उसने सही नहीं किया है उसे गिरफ्तार करके और एक मां क्यों करेगी अपने बच्चे के साथ ऐसा ? वही मिट्टी पुलिस स्टेशन आती है और आकाश का ड्रामा शुरू हो जाता है। जहां वो मिट्टी के पैरों में गिर जाता है और कहता है, क्या जरूरत थी इसकी ? इस औरत से उसके बच्चे का बचना जरूरी है। मिट्टी ये सब बातों को एक नकाब बताती है और कहती है वो दुनिया के सामने सच लाकर रहेगी कि किस तरह उसने मासूम बच्ची के साथ ये काम किया है। आकाश को धीरे – धीरे गुस्सा आने लगा जाता है। वही दूसरी तरफ अमृता को फोन करता है सत्येंद्र और उसे पूरी कहानी बताता है। जहां वो मिट्टी की बेल के लिए जाती है और सत्येंद्र अपने दोस्तों को मिट्टी का ख्याल रखने के लिए कहता है। मिट्टी पूरे पुलिस वालों को धमकी देती है कि उन्हें सबूत देखना होता तो, कब का देख लिए होते। वो तभी भी वही काम कर रहे थे। जो आज कर रहे हैं।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चिराग को लेकर सब पुलिस स्टेशन आते है और आकाश वही मिट्टी पर इल्जाम लगता है। चिराग ये सारे इल्जाम को झूठ कहता है और कहता है, उसके पापा ने उसकी किडनैपिंग की थी। आकाश चिराग को अपनी मां के साथ भेजता है लेकिन कुलजीत उसे मिट्टी के साथ जाने की बात करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

