30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

संपूर्णा 19th नवंबर 2025 रिटन अपडेट: मिट्टी करेगी आकाश पर केस, आकाश का फूटा गुस्सा

संपूर्णा 19th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी आकाश की बहस होती है और इस बार मिट्टी का परिवार उसका साथ दे रहा है।

क्या कुछ होगा खास

एपिसोड की शुरुआत मिट्टी और आकाश से होती है। कहां आकाश मिट्टी को मारने की कोशिश करता है। लेकिन मिट्टी के मम्मी पापा इस बार मिट्टी का साथ देते है और कहते है, वो कहते है सात साल पहले वो बेटी थी तभी गलत नहीं थी और अब वो मां है और भी गलत नहीं होगी।

आकाश का गुस्सा

आकाश की मां उसे रुकने के लिए कहती है। नहीं तो वो थप्पड़ मार देगी। आकाश अपनी मां को भी कहता है जान से मार डालो उसे ही। मिट्टी चिराग के लिए परेशान होती है लेकिन चिराग से वो वादा करके जाती है कि, इस। बार वो आएगी तो अपने बेटे को लेकर जाएगी। चिराग जिद्द करने लग जाता है कि वो अपनी मां के साथ जाएगा। वही रोहित अंदर आकर चिराग को चुप रहने के लिए कहता है।

हक के लिए मिट्टी करेगी केस ?

मिट्टी आकाश के लिए अपनी वकील अमृता से मिलने जाती है। जहां अमृता उसे कहती है ये सब इतना आसान होने वाला नहीं है। आकाश अपने वकील से बात करता है। जहां उसे कहा जाता है कि अब उसे संभल कर रहना चाहिए क्योंकि अगर नैना सिंह को होश आया तो सही नहीं होगा। आकाश बाहर आकर पृथ्वी से उस हॉस्पिटल का फुटेज मांगता है। अमृत का एक शख्स वही रहता है और ये बात अमृता को बता देता है। अमृता मिट्टी को बताती है हक के लिए, ये लड़ाई इतनी आसान नहीं होगी। क्योंकि जरूरतों को मिट्टी नहीं पूरा कर सकती है चिराग के लिए।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश और पृथ्वी दोनों हॉस्पिटल की फुटेज से पता लगा लेते है कि, नैना सत्येंद्र के घर पर है। ऐसे में सत्येंद्र के घर कुछ लोग आते है नैना को, दवाई देने। जहां सत्येंद्र की मारपीट हो जाती है। वही दूसरी तरफ, मिट्टी यहां नैना को ना रखने का फैसला करती है और कहती है वो भी इसी चीज से गुजरी हुई है। वो मदद करेगी उसकी।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें