30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

संपूर्णा 14th नवंबर 2025 रिटन अपडेट: मिट्टी ने बचाई नैना की जान, आकाश का प्लान हुआ फेल

संपूर्णा 14th नवंबर 2025 रिटन अपडेट: मिट्टी ने बचाई नैना की जान, आकाश का प्लान हुआ फेल

स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी नैना की चाची को सच बताती है। जिसके बाद, सभी लोग मिट्टी की मदद करते है।

क्या कुछ होगा खास

एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां मिट्टी नैना के रूम में आती है और वहां वो चाची जी को देखती है। मिट्टी बताती है कि आकाश को इसके बारे में पता चल गया है। वो किसी भी वक्त आ रहा होगा यहां नैना को नुकसान पहुंचाने। चाची जी मिट्टी की बात नहीं सुनती है और कहती है आकाश और मिट्टी दोनों मिले हुए है। ऐसे में नीचे नैना की बहन सिमरन आकाश को देखती है और आकाश से पहले ऊपर आती है।

आकाश की चाल

आकाश की बात सिमरन अपनी मां को कहती तब तक मिट्टी को लेकर चाची जी सिमरन को बताती है और सिमरन मिट्टी का साथ देती है। इस प्लान में सत्येंद्र नैना को हॉस्पिटल से बाहर लाने में मदद करता है। ताकि नैना की जान बची रह जाए। सत्येंद्र चाची जी और सिमरन सब बाहर चले जाते है और नैना के भेष में मिट्टी उसके बेड पर सो जाती है। नैना के रूम में आकाश आता है और नैना से कहता है उसने बहुत कोशिश की सच बताने के लिए लेकिन उसका प्लान फेल हो गया है। जाते – जाते वो नैना को दुख नहीं देना चाहता है इसलिए वो अब चाकू से नैना का काम खत्म करेगा। सतेंद्र एंबुलेंस में नैना और उसके परिवार को रहने के लिए कहता है। जैसे ही चाकू लगने वाला होता है। तब तक मिट्टी उसे धक्का दे देती है।

भाग निकला आकाश

मिट्टी को देखकर आकाश उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। लेकिन आकाश मिट्टी को धक्का देकर वहां से भाग जाता है। मिट्टी लोगों को बुलाती है लेकिन कोई उसकी सुनता नहीं है। आकाश के भाग निकलने के बाद सत्येंद्र मिट्टी का सहारा बनता है और उसकी मलहम पट्टी करता है। मिट्टी विश्वास दिलाती है सिमरन और चाची जी को कि वो नैन सिंह को इंसाफ दिलाएगी और इस जंग में वो उसके साथ है। सत्येंद्र भी मिट्टी को हार मानने से मना करता है और कहता है जंग में ऐसा होता ही है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, पृथ्वी आकाश को बताता है चिराग़ का पता उसे लग चुका है। वही सत्येंद्र के साथ मिट्टी बाइक पर बैठती है। जिसका कोई शख्स वीडियो भी बनाता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें