संपूर्णा 10th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster. com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आकाश को पता लग जाता है कि, घर से भगाने में किसने मदद की थी ?
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां मिट्टी अपने घर में जाने के लिए तैयार होती है। वही दूसरी तरफ, सत्येंद्र अपनी नौकरी गंवाने के बाद खुश होता है क्योंकि वो अब मिट्टी की मदद कर सकता है। ऐसे में मिट्टी अपनी बुटीक वाली लड़की से मदद लेती है अपने घर को ठीक करने के लिए।
आकाश का फूटा गुस्सा
आकाश के घर के वॉचमैन काफी परेशान रहते है क्योंकि उसने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी है और अब आकाश आएगा तो उसे सारा सच पता चल जाएगा। सत्येंद्र बस अड्डे पर जाकर मिट्टी का पता लगाता है और उसे 6 बजे के बाद कुछ जानकारी हाथ लग सकती है। ऐसी बात पता चलती है। मिट्टी अपने खाने के लिए पास के ढाबे में जाने की बात करती है और ऐसे में एक अंजान शख्स बुटीक वाली लड़की को देखता है और सोचता है अचानक ये इतने सुनसान रास्ते से कहा से आ रही है। शख्स भी उसी रास्ते पर जाता है। जहां उसे पता चलता है कि मिट्टी वही है। पुलिस में ये जानकारी मिल जाती है और सत्येंद्र तक भी ये बात आ जाती है।
मिट्टी का नया सफर
वही आकाश के हाथ में फुटेज आ जाता है और वो घर में सबके सामने प्ले करता है कि, कौन था जिसने मिट्टी को घर से भगाया है ? आकाश को पता चलता है ये कोई और भी बल्कि उसकी मां है। वही मिट्टी खाने के लिए ढाबे पर जाती है और उसे कुछ गुंडे वहां छेड़ रहे होते है। तभी वहां सत्येंद्र आता है और जमकर गुंडों की पिटाई करता है। मिट्टी उसे ऐस करने से मना करती है लेकिन वो सुनता नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मिट्टी सत्येंद्र से जवाब मांगती है हर वक्त जब उसे जरूरत पड़ती है तो वो कैसे आ जाता है ? सत्येंद्र कहता है वो प्यार करता है मिट्टी से।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

