31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 9th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : रानी सा के फैसले पर फूटा राजा सा का गुस्सा

रिमझिम 9th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, रिमझिम को लेकर रानी सा सुनाती है फैसला।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को बुआ सा घर से निकाल रही होती है। तभी रानी सा का वीडियो प्ले होता है।

रिमझिम साबित हुई बेकसूर

रानी सा अपने इस वीडियो में कहती है घरवालों के सामने असली कातिल का चेहरा आना बहुत जरूरी है। जहां वो रिमझिम को बेकसूर कहती है और अविवेक और रिमझिम की जिम्मेदारी समीर को देती है कि क्योंकि जब तक कातिल का नाम सामने आएगा तब तक अविवेक और रिमझिम को कुछ भी नहीं होना चाहिए। रानी सा अपने इस वीडियो में राज गद्दी और भी चीजों की जिम्मेदारी लोग में बांट देती है और राज गद्दी के लिए राजा सा को लगता है रानी मां ये जिम्मेदारी उन्हें देगी लेकिन ऐसा नहीं होता है। रानी मां ये जिम्मेदारी रिमझिम को देती है जिसे सुनकर सभी हैरान हो जाते है।

रूप का इमोशनल ड्रामा

बुआ सा का हाथ छिड़कर रिमझिम समीर का हाथ थाम लेती है और बुआ मां को भी पता चल जाता है कि कातिल रिमझिम नहीं है। जहां वो कमरे में आकर रिमझिम को तैयार हो जाने के लिए कहती है। ठीक वैसे ही जैसे रानी मां तैयार होती है। रिमझिम इस जिम्मेदारी के लिए तैयार भी होती है लेकिन, बुआ मां उसे समझाती है। वही रूप का इमोशनल ड्रामा शुरू हो जाता है कि, किस तरह रानी मां की जान चली गई है। चाची सा और राजा सा दोनों ही रूप को कहते है जो भी कातिल होगा सच सबके सामने आ जाएगा। दूसरी तरफ रिमझिम तैयार होकर रानी मां के गद्दी पर बैठती है और अपने विरासत को याद करती है। हालांकि रानी मां के फैसले को हर कोई नहीं मानता है। राजा सा और चाची सा में अकेले में बहस होती है कि, किस तरह से दोनों की चाल कामयाब नहीं हो पाई है और गद्दी रिमझिम की हो गई है। चाची सा राजा सा के चालों को समझ पाती है।

समीर का फूटा गुस्सा

अविवेक को नींद नहीं आती है। जहां रिमझिम कहती है, कि उसे रानी मां की चिंता करने की जरूरत नहीं है। वो बहुत बहादुर है। हर लड़ाई वो जीत सकती है। अविवेक के कमरे में समीर आता है। जहां वो रिमझिम को कहता है गुस्सा बहुत आ रहा है। रिमझिम समीर की इस बात को समझ पाती है और कहती है वो समझ रही है लेकिन कातिल चाचा सा और चाची सा में से ही कोई है।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें