रिमझिम 13th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम से बदला लेने के लिए मोहिनी सा चल रही होती है नई चाल।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम समीर को लेकर सपना देखने लग जाती है कि उसने कमरा तैयार किया हुआ है और उसे सरप्राइस देने की कोशिश करती है।
मोहिनी की चाल
रिमझिम जैसे ही समीर को कुछ कहने की कोशिश करती है तब तक टेबल पर रखा समान गिर जाता है और रिमझिम का ये सपना टूट जाता है। कमरे में रिमझिम देखती है कि समीर म्यूजिक का फॉर्म फाड़ कर फेंक देती है। जिसके बाद उसे ऐसा लगता है कि, रिमझिम की वजह से वो नहीं जा रहा है और ये बात रिमझिम अविवेक से कहती है और अपना दिल हल्का करने की कोशिश करती है। अविवेक कहता है वो दूर जा रहे है ये अच्छा नहीं है हम कैसे मिलेंगे ? रिमझिम उसे समझाती है कि, समीर अपनी जिदंगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन, उसे रोकना नहीं चाहिए। बल्कि उसे आगे बढ़ाना चाहिए।
रिमझिम और समीर की नजदीकियां
सुनंदा के घर मोहिनी आती है। जहां वो अपने पति को कपड़ा पहनते देखती है और उसे ऐसा लगता है कि, दोनों के बीच चल रहा होता है। सुनंदा को लेकर मोहिनी उसे बतचलन कहती है और कहती है उसने सपने देखना शुरू कर दिया है कि उसकी भांजी बहु बन गई है तो वो भी बन जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। मोहिनी उसका हाथ मोड़ देता है और सुनंदा मोहिनी के पति को सच कहने को कहती है लेकिन वो कुछ कहता नहीं है बल्कि मोहिनी को कहता है जैसा वो समझ रही है वैसा नहीं है। सुनंदा के सारी जरी बूटी को मोहिनी फेंक देती है और उस पर हाथ उठाती है लेकिन सुनंदा उसे रोक देती है और उसे बाहर जाने को कहती है क्योंकि यहां अब कोई इलाज नहीं चलने वाला है। प्रताप के साथ मिलकर मोहिनी कुलदेवी की पूजा से मूर्ति को गायब करने की बात करती है।
समीर का विश्वास
सुनंदा से बदला लेने के लिए अब मोहिनी रिमझिम को फंसाने की कोशिश करती है। समीर रिमझिम के कमरे में आता है जहां रिमझिम कहती है समीर के लिए सरप्राइस है। जिसके बाद रिमझिम उसे फॉर्म देती है और म्यूजिक का सपना पूरा करने को कहती है। समीर मना करता है लेकिन, रिमझिम कहती है कि, घर में उसका ख्याल रखने के लिए बहुत लोग है और सभी उसका ख्याल रखेंगे। समीर रिमझिम की बात से तैयार हो जाता है और रिमझिम उसे गिटार गिफ्ट करती है। जहां वो समीर को अपना सपना पूरा करने के लिए कहती है। वही दूसरी तरफ मोहिनी प्रताप के साथ मिलकर कुलदेवी की पूजा से मूर्ति गायब करने की चाल चलती है। जहां प्रताप कहता है सब कुछ हो गया है चिंता की बात नहीं है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

