रिमझिम 11th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां मोहिनी अपना सच छिपाने के लिए राजा सा का सच सबके सामने लेकर आती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां राजा सा उसे जान से मारने की कोशिश करते है। लेकिन तब तक समीर वहां आता है और उसके हाथ से चाकू गिरा देता है।
मोहिनी की चाल
वही समीर रिमझिम को रोकने की कोशिश करता है कि अगर उसने कानून को हाथ में लिया तो सही नहीं होगा। जिसके बाद पुलिस राजा सा को गिरफ्तार करती है। समीर रिमझिम को कहता है, इस मामले में उसकी जीत हुई है। वही रिमझिम समीर से पूछती है कि अचानक क्या हुआ जो वो यहां आया ? समीर याद करता है कि प्रताप और उसमें बहस हो रही होती है। जिसके बाद, मोहिनी राजा सा का वीडियो दिखाती है कि किस तरह से प्रताप और मोहिनी को फंसाने के लिए राजा सा अपनी चाल चल रहे है। राजा सा पुलिस को कहती है उसके ये सब काम में मोहिनी ने भी उसका साथ दिया है। लेकिन समीर राजा सा को ऐसा करने से मना करता है और कहता है बुआ सा पर झूठा इल्जाम लगाना बंद करो।
रिमझिम हुई इमोशनल
अविवेक को लेकर रिमझिम परेशान हो जाती है और कहती है, उसका भाई ठीक है उसे कुछ नहीं चाहिए। अविवेक समीर को थैंक यूं कहता है और ये सुनकर मोहिनी सोचने लग जाती है कि, ये भी बोलने लगा है और ज्यादा देर तक उसकी जुबान नहीं चल पाएगी। वही रानी सा के पास अविवेक को लेकर रिमझिम जाती है और कहती है रानी सा ने उसे इतना बड़ा हक दिया है लेकिन अविवेक को सबसे ज्यादा उसकी जरूरत है। जिसके आबाद रिमझिम इमोशनल हो जाती है। घर में मोहिनी और प्रताप दोनों ही रिमझिम को लेकर नई चाल चलने की कोशिश करते है। घर में रिमझिम की मौसी आती है और रिमझिम के लिए दुप्पटा लेकर आती है। हालांकि मोहिनी मौसी से सही से बात नहीं करती है। लेकिन रिमझिम को देखकर वो सही से बात करती है और मौसी रिमझिम को दुपट्टा देती है। मौसी समीर और रिमझिम दोनों की जोड़ी की नजर उतारती है। तीनों को खुश देखकर मोहिनी को अच्छा नहीं लगता है और प्रताप के सामने वो पूजा की बात करती है। जहां पूरे गांववालो के सामने रिमझिम को लेकर मोहिनी कहती है रानी सा की जिम्मेदारी उसे ही संभालनी है और इस बात के लिए समीर उसका धन्यवाद करता है। प्रताप इस पूजा को खराब करने के लिए रिमझिम को चोट पहुंचने की बात करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर का म्यूजिक स्कूल से लेटर आता है। जिसे देखकर सभी बहुत खुश होते है। वही रिमझिम इस बात को लेकर अब ख्वाब देखना शुरू कर देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

