पारों संग देव 21st नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बुआ जी देव और नलिनी दोनों से कर रही है सवाल जवाब।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत देव और पारो से होती है। जहां दोनों के कमरे में बुआ जी जाती है और देखती है कि देव से नलिनी गले मिल रही है। जिसके बाद उसका गुस्सा नलिनी पर फूटा जाता है और वो उन्हें थप्पड़ मार देती है। बुआ जी नीचे लेकर नलिनी को आती है। जहां वो किसी की बात नहीं सुनती है और नलिनी को खरी खोटी सुनाती है।
बुआ जी का फूटा गुस्सा ?
बुआ जी नलिनी को धक्के मार कर निकालने की कोशिश करती है। जहां अंबा कहती है कि ऐसा करना सही नहीं होने वाला है क्योंकि इसके पापा की शहर में बहुत इज्जत है और ऐसा करना गलत है। नलिनी अपने साइड से बात को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन बुआ जी का कहना होता है कि पारो भोली भाली है और नलिनी उसका घर तोड़ रही है। पारो कहती है दोनों अच्छे दोस्त है गले मिलना गलत नहीं है। अंबा अपने बेटे को मनाने के लिए कहती है। जिसके बाद देव बुआ जी का मूड ठंडा करता है और कहता है। नलिन से वो भी बात करना चाहता है और दोनों अच्छे दोस्त है। बुआ जी देव की बात मानती है और देव पारो से कहती है उन्हें अब इस घर का वंश चाहिए। ये सुनकर अब हैरान हो जाते है। सबके जाने के बाद बुआ जी अंबा से भी कहती है अपने घर परिवार पर ध्यान देने के लिए।
नलिनी की बढ़ी टेंशन
बुआ जी से अंबा आशीर्वाद लेती है कि वो सब ठीक कर देगी। अंबा अपने पति से बुआ जी को लेकर बताती है किस तरह वो घर में पारो और देव को लेकर बातें कर रही है। वही दूसरी तरफ फूलों और रश्मि दोनों ही पुरानी बातें याद करते है कि किस तरह बुआ जी की रईसी रही है। फूलों नलिनी को डराती है कि, अब पारो उसकी पसंद की बहु बन जाएगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नलिनी कमरे में देखती है कि देव और पारो दोनों अलग – अलग सो रहे है। जहां ये बात बुआ जी को भी पता चल जाती है और उसे सवाल करती है। जिसके बाद देव भी कहता है कि ये शादी नकली है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

