30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

पारों संग देव 18th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: बड़ी दीदी के आने से घर ने हुआ बवाल ? पारों की चिंता

पारों संग देव 18th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां देखने मिलने वाला है कि, किस तरह से देवकी के आने से घर में ही रहा बवाल।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत देवकी से होती है। जहां देवकी पैसों के दम पर सभी का मुंह बंद कर देती है और कहती है इतनी रकम उसके लिए की बड़ी बात नहीं है। इतने पैसे उसने भीख में दिए हुए है। ऐसे में अब, वकील और सभी लोग वहां से चले जाते है।

देवकी को है कैंसर ?

देवकी अंबिका को अरेस्ट होने से बचा लेती है। जिसके बाद नलिनी का प्लान फेल हो जाता है और वो कहती है उसके पापा का प्लान कामयाब नहीं हुआ है। नलिनी अपने पापा को बताती है और कहती, शायद देव आ गया हुआ है। नलिनी अंदर जाती है, जहां वो देखती है कि, घर में सब आए हुए है और देवकी देव के बारे में पूछती है। देवकी को सच बताने से मना करती है। वही पारो को लेकर देव परेशान रहता है और वो कहती है अब देव को घर चले जाना चाहिए। क्योंकि बहुत देर हो गई हुई है। देव पारो को छोड़कर जाने से मना करता है। पारो देव के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। देवकी देव की पत्नी को लेकर पूछती है और वही नलिनी आती है।

नलिनी ने बताया सच ?

अंबिका सच बताने से मना करती है देव की दोस्त है ये बात अंबिका कहती है। जिसके बाद देवकी समान लेकर अंदर आती है और समान गलती से गिर जाता है जिसे उसके बैग से फाइल निकलती है और अंबिका फाइल देखती है और उसे पता चलता है कि देवकी को ब्रेन ट्यूमर है। देवकी इमोशनल ड्रामा करती है और कहती है अब उसे देव का ही सहारा है। नलिनी सच बताने के लिए देव की शादी की तस्वीर मानव के सामने फेंक देती है लेकिन उसे कोई काम नहीं होता है। बल्कि मानव चला जाता है देव और पारो के पास ये बात बताने को। देव कहता है अब समय आ गया है ये सच घरवालों को बताने का। ऐसे में अंबिका और सभी घर में तुलसी रोपण करते है। लेकिन अंबिका नहीं चाहती नलिनी ये सब करे जिसे वो उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन देवकी उसे सवाल जवाब करना शुरू कर देती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, देवकी देव और पारो का गृहप्रवेश करवाती है। जहां वो सभी के सामने पारो के मांग में देव को सिंदूर भरने के लिए कहती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें