पारों संग देव 9th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो देव की बीच बढ़ रही है नजदीकियां।
प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो से होती है। जहां पारो को बचाने के लिए देव आ जाता है और उसे वहां से हटा देता है। नलिनी को लगता है, कि पारो को कुछ हो गया होगा लेकिन उसका प्लान हो जाता है फेल।
पारो और देव की नजदीकियां
पारो और देव के बीच इस दौरान बढ़ती है नजदीकियां। पारो देव से पूछती है कि आखिरकार क्या हुआ है ? पारो को देव कहता है कि वायर ओपन है करेंट लग सकता था। दोनों को एक – दूसरे की चिंता होती है। जहां देव पारो को उसका बेस्ट फ्रेंड बताता है। लेकिन ये बात नलिनी को रास नहीं आती है। नलिनी का मजाक रश्मि उड़ाती है और कहती है ये क्या हो गया है ? नलिनी अपने पापा के पास जाती है। जहां वो कहती है, कि वो पारो और देव को साथ में नहीं देख सकती है। नलिनी के लिए उसके पापा प्लान बनाते है और वो कहते है कि, अंबिका के सामने वो शर्त रखेंगे। इस बीच घर में परिवारवालों की तस्वीर गिर जाती है और पारो को ये अपशगुन लगता है। तस्वीर को हटाते वक्त पारो को चोट लग जाती है लेकिन देव वहां आकर उस चोट पर दवा लगा देता है। पारो को देव कहता है चिंता की बात नहीं है कोई परेशानी होगी तो वो सामना कर लेगा। घर की नजर उतारने के लिए पारो पेड़ से पत्ते तोड़ती है। जहां वो खिड़की से बुआ जी की बात करती है और वो सुनती है कि, बुआ जी ने बीमारी का नाटक किया है। देव और पारो को साथ में रखने का। पारो पेड़ पर से उतर कर वॉचमैन के फोन से देव को फोन करती है। जहां वो बुआ जी की सच्चाई देव को बताती है।
नलिनी की धमकी
घर में बुआ जी तस्वीर के बारे में पूछती है और घर के नौकर बताते है कि तस्वीर टूट गई थी जिसके लिए पारो पत्ते तोड़ने गई है। बुआ जी इस चीज को लेकर पारो की तारीफ करती है और उसी वक्त घर में रिकवरी डिपार्मेंट आती है। जहां वो बुआ जी को कहते है, कि चेक बाउंस हो गया है और ये सुनकर अंबिका बुआ जी को कहती है अब तक वो चुप इसलिए थी क्योंकि, बुआ जी ने मदद की थी लेकिन आज सच्चाई पता चल गई। नलिनी अपने पापा की बात करती है और कहती है वो आएंगे तो अंबिका अंटी के साथ कुछ नहीं होगा। पारो को घर में जाने से मना किया होता है। लेकिन पारो अंदर जाने के लिए पाइप का रास्ता चुनती है और देखती है कि में रिकवरी डिपार्मेंट के लोग आए हुए है। रिकवरी के लिए घर के सारे सोने और पैसे को मंगवाया जाता है। लेकिन कुछ और भी रकम कम पड़ रही होती है। इतने में नलिनी के पापा आ जाते है और वो कहते है कि, उन्हें अंबिका से बात करनी है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नलिनी और देव की शादी करवाने का वादा पारो करती है। जिसके बाद पारो कहती है वो असली पार्वती नहीं है। जिसके बाद, नलिनी उसके मांग से सिंदूर हटा देती है और घर से निकाल देती है। जहां देव आता है पारो को बचाने के लिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

