28 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

पारों संग देव 6th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: बुआ जी ने दिया पारो का साथ, रश्मि में दी नलिनी को धमकी

पारों संग देव 6th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां देव और पारो के रिश्ते को टूटने से बुआ जी बचा लेती है।

प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो से होती है। जहां पारो से बुआ जी पूछती है कि क्या वो करती है देव से प्यार ? ऐसे में पारो इमोशनल हो जाती है।

बुआ जी ने दिया साथ

जहां बुआ जी को उनका जवाब मिल जाता है। पारो कहती है, वो देव के लायक नहीं है क्योंकि उसका औदा देव के सामने कुछ नहीं है। वही दूसरी तरफ, देव को अंबा कहती है कि, उसका फैसला बहुत सही है। नलिनी के साथ उसे जीवन बिताना है। देव के इस फैसले से नलिनी भी बहुत खुश होती है। अंबा देव को पारो संग अपना रिश्ता तोड़ने को कहती है। इस बीच ही बुआ जी पारो को कहती है कि, उसे अब सब समझ आ गया है। जो होगा अब छे महीने बाद होगा। बुआ जी पारो को लेकर नीचे आती है और अपना फैसला सुनाती है कि पारो कही नहीं जाने वाली है। अंबा बुरा भला पारो को लेकर कहती है लेकिन, बुआ जी कहती है दोनों के प्यार का फैसला अब छे महीने बाद होने वाला है। कमरे में देव और पारो दोनों ही बुआ जी को लेकर बातें करते है कि, ये सब क्या हो गया है।

नलिनी की धमकी

नलिनी इस चीज के लिए खुश होती है कि देव उसे बहुत प्यार करता है। तभी रश्मि वहां आती है और उसे सबुत की बात करती है। लेकिन इस बार नलिनी डरती नहीं है और कहती है कि, ऐसा इस बार कुछ नहीं होगा क्योंकि उसने इस बार प्यार के लिए किया है। नलिनी से बात करने के लिए अंबा वहां आती है और रश्मि छिप जाती है। अंबा नलिनी से पूछती है उसे ऐसा क्यों किया है ? नलिनी बताती है घर वालों को शादी से ज्यादा ये बात बताना उसने जरूरी समझी है। जिसके बाद अंबा भी नलिनी पर विश्वास करती है और कहती है वो पारो को अब ज्यादा दिन घर में नहीं रहने देगी। पारो अपना बिस्तर लेकर बाहर जाती है लेकिन देव कहता है उसे बाहर जाने की जरूरत नहीं है। ऐसे में इस बीच ही दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है और पारो को पुरानी बातें याद आती हैं। पारो को देव जाने मना करता है और कहता है वो बेड पर सो जाएगा। लेकिन पारो कहती है उसे जाना होगा वो बुक लेना भूल गई थी इसलिए रुक गई थी।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नलिनी पारो को जलाने की कोशिश करती है। जहां वो कहती है अगर वो देव से प्यार नहीं करती है तो उसकी तस्वीर को जलाए। ऐसे में देव की फोटो को वो जला देती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें