पारों संग देव 5th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां देव और पारो को मिलता है देव का साथ।
प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो और देव से होती है। जहां पारो को लेकर अंबा का गुस्सा फूट जाता है और पारो को बुआ भला अंबा कहती है। अंबा उल्टे फेरे लेने कहती है देव और पारो को।
बुआ जी ने दिया साथ
जहां पारो और देव केओ मंडप से बुआ जी लेकर आते है और पारो के प्यार पर शक करने से मना करती है। अंबा को बुआ जी पारो के पीठ के निशान दिखाती है। जहां वो उसे प्यार का काम देती है। नलिनी को लेकर अंबा कहती है, कि देव नलिनी से प्यार करता है ना कि, पारो से। वही दूसरी तरफ नलिनी इस बात को लेकर देव को सच कहने के लिए कहती है। नलिनी चाकू से अपने आपको नुकसान पहुंचाने की बात करती है और देव गुस्से में आकर कह देता है कि वो नलिनी से ही प्यार करता है और ये बात पारो को भी बहुत अच्छे से पता है। अंबा पारो को उसकी औकाद दिखाने की बात करती है।
बुआ जी ने दी सजा ?
अंबा घर से बाहर पारो को लेकर जाने की कोशिश करती है लेकिन बुआ जी उसे अंदर लेकर जाती है। जहां फूलों भी पारो को बुआ भला कहती है। पारो के दिल की बात देव अच्छी तरह समझ रहा होता है और वो चाहती है कि देव सबको सच बता दें। लेकिन देव ऐसा करता नहीं है। वो कहता है कि, छे महीने में दोनों ही अलग हो जाएंगे। जिसके बाद ये बात सुनकर अंबा देव की तारीफ करती है। वही बुआ जी पारो को लेकर ऊपर जाती है और उसे कहती है ये उसका प्यार है देव के लिए लेकिन श्रृंगार कभी भी पहचान नहीं बन सकती है। पारो बुआ जी को इमोशनल हो कर कहती है ये शादी नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, पारो को लेकर बुआ जी नीचे आती है और देव और पारो दोनों को छे महीने का मौका देती है। जिसके बाद अंबा को बुआ जी कहती है कि, छे महीने बाद इनके प्यार का फैसला होगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

