पारों संग देव 3rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। देव पारो दोनों की अपनी शादी को लेकर चिंता में रहते है।
प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत देव से होती है। जहां देव को बुआ जी ब्लैकमेल करती है और कहती है उसे कि पारो को हल्दी लगाना ही होगा।
पारो हुई बेहोश
देव बुआ जी की बात मान जाता है। जहां वो पारो के लिए हल्दी लेकर जाता है और पारो को चिंता में देखकर देव उसे समझाने की कोशिश करती है। जिसके बाद हल्दी पारो के चेहरे पर लग जाती है और तभी वहां अंबा आती है कंगन लेकर। ये कंगन वो पारो को देती है और उसे खरी खोटी सुनाती है कि किस तरह वो उसे पसंद भी करती है फिर भी उसे झेल रही है। इस बीच पारो को अंबा एक प्रशाद देती है जिसे पारो बेहोश हो जाती है खाकर। वही दुल्हन का जोड़ा लेकर अंबा नलिनी के पास जाती है और नलिनी के कमरे में अंबा और नलिनी की करामाती रश्मि पर्दे के पीछे रहकर देखती रहती है।
नलिनी बनी दुल्हन
दुल्हन बनकर पारो नीचे आ जाती है। जहां देव के साथ सारी रस्म वो पूरी करती है और बुआ जी को ये सब देखकर अजीब लग रहा होता है। देव मानव को कहता है जानबूझ कर अब उसे पंडित को लाने में देर करनी होगी और ऐसा ही होता है। बुआ जी पारो को घूंघट हटाने के लिए कहती है लेकिन अंबा मना करती है और कहती है अपशगुन हो जाएगा। लेकिन बुआ जी घूंघट हटा देती है। जिसके बाद अंबा को समझ नहीं आता है कि पारो यहां कैसे आ गई ? रश्मि याद करती है कि नलिनी को तैयार होता उसने देखा था। जहां वो उसे बेहोश कर देती है और उसका प्लान खराब कर देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, देव पारो की मांग में सिंदूर भरने से मना करता है और सब उसकी वजह पूछते है नलिनी कहती है कि, पारो ने उसे तलाक के पेपर भिजवाए हैं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

