26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

पारों संग देव 25th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: क्या पारो बना पाएगी बहु रानी नंबर वन ?

पारों संग देव 25th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो के सामने आ गई है नई चुनौती।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत पारो से होती है। जहां पारो के लिए अंबिका नई मुसीबत लेकर खड़ी होती है और नलिनी पहुंचती है मुन्नी के स्कूल में। देव नलिनी का पीछा करता हुआ वहां आ जाता है। नलिनी प्रिंसिपल और सभी से मुन्नी के बारे में पूछती है लेकिन कोई भी उसे कुछ नहीं बताता है क्योंकि देव ने सभी को मना किया होता है।

नलिनी हुई परेशान

अंबिका सुबह – सुबह बुआ जी की दोस्त को घर पर बुलाती है बचपन की यादों को याद करने के लिए। वही अंबिका चाहती है कि आज का खाना पारो बनाए। ऐसे में बुआ जी उसकी हामी भर देती है। अपने दोस्तों के संग टाइम स्पेंड कर बुआ जी को बहुत अच्छा लगता है। फूल पारो से कहती है नीचे उसे बुआ जी बुला रही है और पारो का मॉक पेपर वही रह जाता है और उस पर फूलों की नजर जाती है। पारो के लिए बुआ जी सबके सामने तारीफ करती है और कहती है सर्वगुण संपन्न है। फूलों को खाने को लेकर टेंशन होती है। जिसके बाद, किचन में वो खाना बनाना शुरू कर देती है।

देव और पारो की नजदीकियां

पारो फोन से देखकर कुछ नया कोशिश करती है बनाने की लेकिन, वो कर नहीं पाती है और इस दौरान ही वो जमीन पर गिर जाती है। पारो की हालत नौकरों से देखी नहीं जाती है। देव मुन्नी को भरोसा दिलाता है उसे कुछ नहीं होगा और उसकी पढ़ाई भी भी रुकेगी। देव को लेकर मुन्नी खुश होती है। खाना बनने में देरी हो रही होती है। जहां सब पत्ते खेलना शुरु कर देते है और वही पारो को अब बाहर बुलाते है लेकिन पारो की हालत को देखकर सब हैरान हो जाते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नलिनी को देव सच बताने की कोशिश करता है। वही दूसरी तरफ मॉक टेस्ट के पेपर को देखकर कर देव पारो पर करता है गुस्सा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें