31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

पारों संग देव 20th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : देव और पारो की हुई शादी, अंबिका ने माना पारो को बहु

पारों संग देव 20th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नलिनी का ड्रामा सबके सामने आ जाता है।

प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो से होती है। जहां पारो और सभी लोग अपने काम को शुरू करते है। लेकिन तभी वहां, नलिनी कहती है कि उसे देव सुलाएगा तब भी वो सोएगी। जिसके बाद सभी नलिनी को सुलाने के लिए उसके कमरे में आते है।

पारो और देव का प्लान

नलिनी सोने का नाटक करती है कर अंबिका और चाची जी दोनों ही मिलकर पारो और देव की मदद करते है। जिसके बाद चाची पारो से मसलों के नाम के बारे में पूछता है और वो कहती है अंबिका का जायका ये नाम सुनकर अंबिका को बहुत अच्छा लगता है क्योंकि, पारो ने उसके बारे में इतना कुछ सोचा है। देव भी इसमें हामी भरता है। वही सारे पैकेट को बंद करके रखा जाता है और नलिनी ये प्लान सुन लेता है। पैकेट के दौरान ही सभी को नींद आने लग जाती है और देव सभी को चाय देता है। जिसके बाद चाची और मां को पारो आराम करने के लिए कहती है क्योंकि, ये काम अब थोड़ा ही रह गया होता है। अंबिका का जिस तरह से पारो ख्याल रखती है उसे अच्छा लगता है।

नलिनी का ड्रामा

देव सारे मसाले को हॉल में शिफ्ट कर देता है। इस दौरान देव और पारो के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है और पारो काम करते ही सो जाती है जमीन पर। अब वही नलिनी पानी गिरा देती है और उसे लगता है कि, मसाला खराब हो गया है। नलिनी पारो को धमकी देती है कि क्या कुछ नहीं किया उसने ? पारो को किडनैप करने के लिए लेकिन पारो जाने का नाम नहीं लेती है। नलिनी धीरे – धीरे सारा प्लान बता देती है। जहां वो अब पारो को घर से निकलवाने के लिए आगे जाती है और तब तक देव वहां आ जाता है पूरे परिवार के साथ नलिनी इस बीच देव से प्यार का दावा करती है लेकिन वो प्यार की परिभाषा समझाता है और कहता है ये जो वो कर रही है वो प्यार नहीं है। अंबिका के पास नलिनी आती है और अंबिका उसकी सुनती नहीं है और उसे थप्पड़ मार देती है। पारो बताती है ये सब उसका प्लान था सच सामने लाने का क्योंकि मसाले के सैंपल पहले ही चले गए है। ये देव पर नलिनी गोली चलाने की कोशिश करती है। लेकिन पारो गोली निकाल ली होती है और सभी लोग नलिनी को जेल भेज देते है। अंबिका पारो से माफी मांगती है और उसे पाने घर की बहु स्वीकार करती है। देव एक बार फिर से पारो की मांग में सिंदूर भर देता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें