26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

पारों संग देव 1st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: पारो और देव की शादी, बुआ जी ने पकड़ी जिद्द

पारों संग देव 1st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो और देव दोनों ही अपनी शादी का सच बताना चाहते है बुआ जी को।

प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत बुआ जी से होती है। जहां बुआ जी नलिनी को धक्का दे देती है और अंबा को ईसा पाप करने से मना करती है।

पारो की शादी

अंबा कहती है हर चीज उसने सुनकर ली लेकिन, अब बात उसके बेटे पर आ गई है। जहां वो अब इतना बड़ा खतरा नहीं लेने वाली है। बुआ जी इस समस्या का समाधान पूछती है और पंडित जी कहते है दोनों की शादी वापस करवा देने के लिए। जिस कारण ये बात सुनकर पारो और देव के साथ – साथ सभी घर वाले हैरान हो जाते है। पारो और देव बुआ जी को सच बताने को कहते है। वही बुआ जी अंबा को अपना गुस्सा शांत करने को कहती है। नलिनी कमरे में समान पैक करती है और पारो देव से बात करने के लिए आती है। जहां पारो का पैर फिसल जाता है लेकिन, देव उसे बचा लेता है। देव और पारो को देखकर फूलों को बहुत अजीब लगता है। वही पारो देव को कहती है वो दीवार पर अपना सिर पीटने जा रही है। जिसे शादी रुक जाए। देव कहता है ये मैं भी कर सकता हूं लेकिन, बुआ जी फिर भी करवाएगी। पारो और देव दोनों को समझ नहीं आता है वो क्या करे ?

नलिनी और रश्मि की बतमीजी

नलिनी को अंबा समझाती है कि बुआ जी के सामने उसे लगा कि वो बात मान जाएगी लेकिन, ऐसा नहीं होता है। नलिनी को अंबा समझाती है कि उन्हें कुछ हो गया तो इल्ज़ाम उनके पर आएगा इसलिए ऐस करना सही नहीं होगा। वही देव ये बात सुनता है और नलिनी और अंबा की बात उसे सही लगती है। रश्मि नलिनी के कमरे में उसका हार पहनती है और तभी नलिनी आ जाती है और उसकी बेइज्जती कर उसका हार ले लेती है और कहती है उसे जिसे बात बतानी है वो बता सकती है। बुआ जी पारो की शगुन की मेंहदी लेकर आती है। जहां, देव आता है लेकिन बुआ जी उसे तैयार होने के लिए भेज देती है। रश्मि नलिनी की इस हरकत पर बदला लेने का सोचती है और कहती है वो लेगी इस बात का बदला। मेंहदी सेरेमनी के लिए सभी आते है और नलिनी देव को देख रही होती है। जहां देव और नलिनी की मुश्किलें पारो अच्छी तरह समझ रही होती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, देव की बात मानकर पारो शादी कर लेती है। जिसके बाद देर रात वो कमरे से बाहर आती है तो कोई अंजान शख्स उसे सीढ़ी से धक्का देने की कोशिश करता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें