31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

पारों संग देव 17th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: पारो और अंबिका में हुई बहस, नलिनी का ड्रामा

पारों संग देव 17th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो और देव दोनों ही अब नलिनी को सपोर्ट करना चाहते है।

प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो से होती है। जहां पारो को देव के लिए बुरा लगता है और कमरे को लेकर पारो सोचती है ये क्या हो गया है ?

पारो पर लगा इल्जाम

पारो को देव के कमरे में जाना सही नहीं लगता है जिसके कारण देव उसे कहता है उसे ऐसे ही पारो के मर्जी के बिना शादी नहीं करनी चाहिए थी इसलिए वो इस रिश्ते से कभी भी आजाद हो सकती है। पारो कहती है भले ही शादी ऐसी हुई है लेकिन अब शादी हो गई है। पारो इस बीच ही अपनी मां का सपना बताती है कि, किस तरह एक रुमाल पर उसकी maa ने उसका नाम और संग लिखकर छोड़ दिया था लेकिन उन्हें क्या पता था ? एस बीच नलिनी का ड्रामा शुरू हो जाता है। जहां वो देव की फोटो से हवन कुंड के सामने फेरे लेती है। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है। देव को देखते ही नलिनी उसे सिंदूर उसके मांग में डालने के लिए कहती है लेकिन देव कहता है उसे होश में आने के लिए क्योंकि, देव अब पारो का पति है।

नलिनी का ड्रामा

नलिनी इस बीच ही चक्कर खा कर गिर जाती है और देव इसे लेकर कमरे में जाता है और डॉक्टर इस दौरान कहती है, कि, नलिनी को सदमा लग गया हुआ है। देव इस बात को लेकर अपनी आप को जिम्मेदार ठहराता है और अंबा भी कहती है पारो की वजह से नलिनी को क्या कुछ नहीं देखना पड़ा है। पारो खाना लेकर देव के पास जाती है तभी अंबा की बहस पारो के साथ हो जाती है और पारो को वो कहती है उसे ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है कि इतने बड़े परिवार की वो बहु बन गई है क्योंकि, परिवार की बहु नलिनी ही बनेगी। अंबिका को पारो को कहती है अब उसकी शादी को कोई तोड़ नहीं सकता है क्योंकि, शादी हो चुकी है। अंबिका वहां से चली जाती है और फूलों पारो को कहती है उसके साथ उसके चाचा जी का साथ है। पारो को लगने लगता है नलिनी ने बैंक वाली बात किसी को बताई भी है जिसकी वजह से घर में अभी भी सब अंजान है।

पारो की धमकी

पारो खाना लेकर देव के पास आती है और उसे खाने के लिए कहती है लेकिन देव मना करता है और पारो पेट दर्द का बहाना करती है। जहां देव उसकी हाथों से खा लेता है। इस बीच ही देव पारो दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर कहते है क्या सोचा था और क्या हो गया है। पारो को भी देव उसी तरह से खिला देता है। जिसके बाद दोनों नलिनी से माफी मांगने का सोचते है और उसके कमरे में पारो जाती है। जहां नलिनी ड्रामा करती है लेकिन देखती है पारो है तो वो शांत हो जाती है। पारो नलिनी से कहती है कि देव उसका हो गया है और ऐसे में दो ग्लास में ज्यूस है जिसमें अब जहर आएगा वो देव की जिंदगी से चले जाएगा। नलिनी पारो की ये बात सुनकर हैरान हो जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नलिनी के सामने पारो बेहोश होने का नाटक करती है। जिसके बाद पारो के सामने सारा सच नलिनी कह देती है और पारो होश में आ जाती है जिसके बाद वो नलिनी को थप्पड़ मार देती है लेकिन नलिनी लेटो है पारो से बदला और कहती है देव उसका है। इस बीच ही देव वहां आ जाता है।

 टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें