पारों संग देव 14th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां देव पारो संग शादी करता है। वही पारो देव की इस हरकत पर हैरान हो जाती है।
प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो और देव से होती है। जहां पारो देव से वीडियो कॉल पर बात करती है और कॉल पर देव आदा ठाकुर को देखता है। लेकिन पारो कहती है उसे गलतफहमी हो गई है।
पारो की लगी बोली ?
विक्रम कमरे में आता है देव के जिसके बाद वो नीचे चलने के लिए कहता है लेकिन वो जाता नहीं है और कहता है पारो की जान खतरे में है। विक्रम ये बात सुनकर आदा ठाकुर को फोन करता है और उसे फोन लेने की बात करता है। जिसके बाद वो कहता है कि, पारो से फोन लो। देव कह रहा है उसके फोन में लोकेशन ऑन है। ये देखकर आदा के होश उड़ जाते है और विक्रम से फोन लेकर नलिनी भी कहती है वो किस तरह का गुंडा है ? एक लड़की को समझ नहीं आया है वो ? पारो फोन पर जो आवाज सुनती है उसे सुनी – सुनी लगती है और वो आदा से पूछती है कौन है ? जो मदद कर रहा है उसकी ? आदा ठाकुर पारो को कार में बिठाकर लेकर अपने मालिक के पास आ जाता है। देव पारो को बचाने के लिए जाता है। जहां नलिनी के पापा उसे जाने से मना करते है। लेकिन इसके बावजूद भी देव चला जाता है। देव को एक पल मेंये नलिनी में पारो नजर आती हैं। लेकिन घरवालों के सामने देव कहता है पारो कोई मुसीबत में है।
पारो की बोली
पारो हर जगह अपना समान गिराते हुए आती है। जिसे देव को आसानी हो। वही, पारो को आदा अपने मालिक के पास लेकर आता है जो होता है पारो की खूबसूरती का दीवाना है और पारो को लेकर भली बुरी बातें करता है वो कहता है अब इस पारो के साथ शादी कौन करेगा ? देव लेकर गया लेकिन शादी नहीं किया ? पारो का शुद्धिकरण आदा कर देता है। जिसके बाद सभी लोग पारो की बोली लगाते हैं और जब तक पारो के साथ कुछ गलत होता तब तक देव वहां आ जाता है और गुंडों की जमकर पिटाई करता है। पीट – पीट कर देव को सभी लोग कहते है उसने क्यों नहीं की पारो से शादी? उसने भी रखा ही है ना पारो को ? देव को इस बात से गुस्सा आ जाता है और वो पारो के साथ अग्नि के फेरे लेता है और पारो के मांग में सिंदूर भरता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, पारो के साथ देव के घर आती है। जहां अंबा का गुस्सा पारो पर उतर जाता है। जिसके बाद वो कहती है वो फिर से घर में आ गई ? देव कहता है इस बार वो पारो के साथ शादी करके लौटा है। नलिनी ये सुनकर अपनी जान देने की कोशिश करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

