पारों संग देव 10th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो को लेकर देव सारा सच बता देता है।
प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत अंबिका से होती है। जहां अंबिका को सिन्हा जी कहते है, अंबिका को बचाने के लिए उसकी तीन शर्तें माननी होगी। ऐसे में, बुआ जी कहती है अपने परिवार वाले ऐसी हरकते नहीं करते है।
पारो की सच्चाई
नलिनी भी वन पापा को ऐसा करने से मना करती है लेकिन अंबिका कहती है उसे शर्तें मंजूर है क्या कुछ है ? अंबिका के सामने सिन्हा जी 24 घंटे के अंदर देव और पारो की शादी करवाने की बात करते है और पारो ये सब सुनती है। अंबिका को लेकर दूसरी शर्त ये रहती है कि, उसे घुटनों के बल बैठकर माफी मांगनी होगी। जिसे लेकर अंबिका माफी मांगने के लिए तैयार हो जाती है और बुआ जो को ये मंजूर नहीं होता है। जिसके बाद भी अंबिका कहती है आपने अपने होकर साथ नहीं दिया तो बाकी से क्या उम्मीद रखें ? अंबिका घुटनों के बल बैठने जाती है तब तक पारो वहां आती है और कहती है देव और नलिनी की शादी होगी। जिसके बाद बुआ जी का गुस्सा पारो पर फूटा जाता है और वो कहती है अपने मांग का सिंदूर तुम किसी और को दोगी ?
नलिनी ने मारा पारो को थप्पड़
पारो सारा सच बताती है जिसे सभी लोग पारो समझ रहे है वो कोई पारो नहीं है। बल्कि उसकी शादी देव के साथ हुई भी नहीं है। ऐसे में ये सब सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते है और कहते है कि, उसने देव को फंसाया है क्योंकि देव बहुत सीधा और सोचा इस घर में आकर राज करेगी। पारो को नलिनी थप्पड़ मार देती है और उसके मांग से सिंदूर हटा देती है। जहां वो गुस्से में पारो को घर से निकाल देती है लेकिन तब तक देव वहां आ जाता है और पारो को अंदर लेकर चले जाता है। देव को लेकर सभी को लगता है उसे कुछ पता नहीं है। लेकिन देव कहता है उसे सब कुछ पता है। जिसके बाद देव कहता है पारो की इसमें कली गलती नहीं है क्योंकि, उसे ये सब बात पता भी नहीं है। अंबिका कहती है अब पता चल गया है तो ये अब जा सकती है ना ? लेकिन, देव मना करता है और पारो की मां का वादा याद कर कहता है, पारो की मां को उसने वचन दिया है। जब तक अपने आप पैरों पर पारो नहीं खड़ी होगी तब तक वो नहीं जाएगी यहां से। इस बीच ही देव बुआ जी की बीमारी के बारे में भी बता देता है और बुआ जो को लेकर अंबिका कहती है आज तक उसके पापा ने हमेशा गलत का साथ दिया है और आज भी यही हुआ है। देव अंबिका को कहता है वो पारो का साथ ऐसे ही नहीं छोड़ सकता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, पारो और देव के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। जहां पारो कहती है अब वो खुश है ना ? जो चाहिए था उसे वो मिल गया है। देव भी यही बात पारो से पूछता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

