Mannat 4th November 2025 Written Update On Tellybooster. com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विक्रांत को बार – बार शक जा रहा होता है मन्नत और धैर्य पर कि, वो जरूर उसे कुछ छिपा रहे है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत और नीतू से होती है। जहां मन्नत नीतू को समझाने की कोशिश करती है कि, वो समय रहते सारा सच बता सकती है। भी तो हाथ से सब निकल जाएगा। मन्नत की बात नीतू समझ जाती है लेकिन वो कहती है इस बात का उसके पास कोई भी सबूत नहीं है और विक्रांत सबूत मांगेगा। इस बीच ही मन्नत नीतू को दवाई वाली बात भी याद दिलाती है। जिसे वो और भी ज्यादा इमोशनल हो जाती है। तब वहां श्रृति आती है और कहती है हरलीन इस दिवाली आश्रम में दान नहीं आकर सकती है तो हमें ही जाना होगा। मन्नत मान जाती है और कहती है थोड़ी देर में वो जाएगी।
विक्रांत का शक
रॉनी नीतू विशाखा से मिलने उसके कमरे में आते है। जहां विशाखा उसे अपनी प्रॉपर्टी के बारे में कहती है। इसे पहले विशाखा और कुछ कहती नीतू रॉनी को सब कुछ दे देने के लिए कहता है। लेकिन मन्नत मना करती है और कहती है, सब देंगे लेकिन सच भी साथ में देंगे और ये सच हम आपको और विक्रांत दोनों को देंगे। धैर्य को बाहर से मन्नत बुलाती है और उसके सामने कहती है, लक्ष्मी पूजा के बाद विक्रांत को सब सच बता देंगे। जिसके लिए सब राजी हो जाते है। इस बीच मन्नत कहती है अगर विशाखा ने कोई चाल चली तो ऐश्वर्या वाला सच वो सबको बात देगी। विशाखा और मन्नत में बहस शुरू हो जाती है। जहां धैर्य उसकी मां से ऐसे बात करने से मना करता है। मन्नत कहती है सच एक ना एक दिन आएगा सामने। वही, धैर्य कहता है सच जो भी विक्रांत हो लेगा फैसला। विक्रांत वहां कौन से फैसले की बात पूछता है ? जहां सब उसे झूठ कहते है कि पूजा कहां होगी उसके बारे में ? विक्रांत सबसे पहले मेजबानी का लेता है। सभी लोग इस फैसले के लिए तैयार हो जाते है। मल्ला ये सारी बातें सुन रही होती है। नीतू विक्रांत के कमरे में खाना लेकर आती है। जिसे, विक्रांत कहता हैं वो जा रहा जा। नीतू इमोशनल हो जाती है कि वो उसे छोड़कर जा रहा है? विक्रांत उसे समझाता है कि, वो उसका बेटा है ऐसे छोड़ कर नहीं जाएगा वो।
मन्नत हुई परेशान
मन्नत विक्रांत के कमरे में उसकी दवाई देने आती है और बताती है कि, वो जा रही है आश्रम। विक्रांत उसे ड्रॉप करने की बात करता है लेकिन, मन्नत मना कर देती है। बाहर धैर्य मन्नत को छोड़ने की बात करता है। जहां श्रुति भी उसके कार ने होती है। मल्ला अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल जाती है। जहां, वो सारी बातें बताती है। विक्रांत को अजीब लगता है मन्नत उसके साथ ना जाकर धैर्य के साथ जा रही है। ऐश्वर्या मल्ला को विशाखा से हाथ मिलाने को कहती है और सच मन्नत से पहले बताने को कहती है। यही बात लेकर मल्ला विशाखा के पास आती है और कहती है जरा सोचने के लिए कि, कल तक जो सच नहीं बताना चाहता था। वो, आज सच के लिए तैयार है। मल्ला विशाखा को कहती है विक्रांत ने मन्नत को बताया है कि, बचपन की कुछ धुंधली यादें याद आ रही है इसकी वजह से। विशाखा और मल्ला दोनों ही, मन्नत से पहले सच बताने की बात करते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत धैर्य की दादी के कमरे में जाती है। जहां, उसे लगता है सारे डॉक्टर मिलकर कुछ कर रहे थे। ऐसी में मन्नत धमकी देती है और कहती है, सच बताने को तब तक विक्रांत वहां आ जाता है और वो अपनी दादी को वहां देख लेता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

