मन्नत 13th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत ऐश्वर्या को लेकर इमोशनल हो जाती है। जिसके बाद मल्ला चलती है अपनी चाल।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत और सभी घरवालों से होती है। जहां घरवाले ऐश्वर्या को लेकर सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं। वही दूसरी तरफ मल्ला मन्नत को ये सब कहने के लिए मना करती है और कहती है तू झूठ बोल रही है। गगन मल्ला को संभालता है लेकिन, मल्ला कहती है उसे अपनी मां से मिलना है और किसी भी हालत में वो मिलकर रहेगी। ऐसे में घर से मल्ला निकल जाती है।
विशाखा का प्लान
विशाखा ऐश्वर्या को लेकर अंदर आ जाती है और तभी रविन्द्र विशाखा से पूछता है ये कैसे किया उसने ? विशाखा बताती है जब इसे गोली लगी थी तो वो गोली नकली थी क्योंकि धैर्य के गन से मल्ला ने असली गोली निकाल दी थी। ऐसे में, मल्ला विशाखा का ये प्लान कामयाब हो जाता है। ऐश्वर्या को होश में लाने के लिए 20 मिनट के अंदर उसे इंजेक्शन दिया जाना होता है और मन्नत है श्रुति से माफी मांगती है कि जो भी हुआ है उसकी वजह से हुआ है लेकिन श्रुति ऐसा बोलने से मना करती है। मन्नत नीचे आती है। जहां घर के नौकर के घर में परेशानी रहती है और मन्नत उसकी बात सुन लेती है। मन्नत बात करती है और उसे कुछ पैसे देती है। घर जाने के लिए विक्रांत ये देखकर मन्नत की तारीफ करता है के ऐश्वर्या की बात मन्नत निकालती है। जिसे देखकर वो काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है।
मन्नत हुई बेहोश
मल्ला अपनी मां से मिलने के लिए आती है लेकिन धैर्य उसे मिलने नहीं देता है। वो धैर्य के पैरों में गिर जाती है और उसे अपना हक मांगती है कि उसका हक अपनी मां से मिलना ये सब सुनकर मल्ला को धैर्य अंदर जाने देता है और मल्ला इंजेक्शन लेकर आई हुई होती है। विशाखा उसे इंजेक्शन देती है लेकिन कुछ देर तक ऐश्वर्या होश में नहीं आती है और मल्ला को चिंता होने लग जाती है। ऐश्वर्या अचानक होश में आती है और कहती है अब बारी आ गई है मन्नत से बदला लेने की। मन्नत को विक्रांत और श्रुति दोनों ही संभालते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, घर की नौकर बनकर ऐश्वर्या बुरखे में आती है। जिसे कोई पहचान नहीं पाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

