मन अतिसुन्दर के गुरुवार के एपिसोड में राध्या प्रथम के साथ पार्टी में जाने के लिए तैयार होती है। वह भारी साड़ी पहनती है और उसे प्रथम का कॉल आता है कि वह नीचे आ जाये। जब राध्या नीचे आती है तो प्रथम को लगता है कि वह मंदिर जाने के लिए इतना सजधज के क्यों आयी है?
राध्या के ठीक पीछे निहारिका वेस्टर्न ड्रेस में आती है जिसे देखकर प्रथम उसको देखता ही रह जाता है। जब राध्या उसे उसका जैकेट देती है तब उसको याद आता है कि वह गलत कर रहा है।
निहारिका प्रथम से पूछती है कि वह कैसी लग रही है? प्रथम कहता है अच्छी लग रही है। वह तीनो घर से निकलते हैं। प्रथम राध्या से कहता है कि वह मंदिर उतर जाये। राध्या को लगता है कि प्रथम भी गाड़ी से नीचे उतरेगा तो वह भी उतर जाती है।
इसी बीच निहारिका प्रथम से कहती है कि उन्हें पार्टी के लिए जल्दी निकलना चाहिए। वह दोनों गाड़ी में निकल जाते हैं। राध्या उनके गाड़ी के पीछे भागती है लेकिन पकड़ नहीं पाती।
प्रथम की माँ राध्या को कॉल करती है तो प्रथम को फोन वाइब्रेट होने की आवाज़ आती है। वह निहारिका को बैक सीट पर देखने को कहता है। निहारिका देखती है कि राध्या अपना फोन भूल गयी है तो वह उसके ऊपर तकिया रख देती है उसे छुपाने के लिए।
वहीं, राध्या को कोई ऑटो नहीं मिलता और चलते चलते रात हो जाती है। रास्ते में उसे सुनसान सड़क मिलती है तो वह देखती है कि एक आदमी उसकी तरफ आ रहा है लेकिन वह वहां से निकल जाता है। राध्या अपने सारे झेवर निकाल कर अपने पास रख लेती है।
पार्टी में निहारिका और प्रथम एक साथ पहुंचते हैं और निहारिका जान करके अपनी ईयरिंग्स नीचे गिरा देती है और प्रथम को उठाने को कहती है। वह उठाकर देता है तो उसके पहनने में हेल्प करने को कहती है। वहीं, एक लेडी स्टाफ उसकी मदद करती है।
निहारिका और प्रथम के ऊपर स्पॉटलाइट पड़ती है और डीजे उन्हें साथ में डांस करने को कहता है। दरअसल, निहारिका ने डीजे को पैसे दिए हुए होते हैं। प्रथम निहारिका के साथ डांस करने से मना करता है। निहारिका उसे मना कर लेकर जाती है तभी वेटर निहारिका पर ड्रिंक गिरा देता है जिसकी वजह से निहारिका गुस्सा करती है।
वहीं, राध्या रोते हुए जैसे तैसे घर पहुंचती है तो उसे दादी मिलती है। दादी उससे उसका हाल पूछती है। राध्या उन्हें सब बताती है। दादी कहती है ज़रूर उसका ही इसमें कोई हाथ होगा तो ही प्रथम ने उसे पार्टी से घर छोड़ दिया।
राध्या ने कहा वह पार्टी में गयी ही नहीं। राध्या ने दादी से कहा कि प्रथम निहारिका के साथ पार्टी में गए। दादी ने कहा कि इनविटेशन में तो साफ लिखा था कि लाइफ पार्टनर के साथ आना। दादी ने कहा कहि प्रथम निहारिका को तो अपना लाइफ पार्टनर नहीं मानता?
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

