31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुन्दर ९ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: रजनी ने निहारिका को प्रथम के सामने सीखाया सबक

मन अतिसुन्दर के मंगलवार के एपिसोड में निहारिका राध्या के बनाये हुए खाने में मिट्टी डालती है, जिसको राध्या सम्भाल लेती है। निहारिका और मिट्टी पंखे से उड़ाती है। वहीं, खाने की मेज पर एकता और राध्या सभी को खाना परोसते हैं।

ओमकार कचौरियां देखकर खुश हो जाता है। दादी एकता की तारीफ करता है। वहीं, एकता कहती है कि आज राध्या ने उसकी मदद की इसीलिए कचौड़ियां जल्दी बन गईं। जैसे ही सभी लोग खाना खाते हैं सभी का मुंह खराब हो जाता है। दादी गुस्सा करके बोलती है यह मूंग दाल की कचौड़ी है या मिट्टी की?

एकता कहती है कि उसने मूंग दाल की कचौड़ी बनाई है। वहीं, राध्या कहती है कि बीच में अचानक से खिड़की के बाहर से मिट्टी आयी थी पर उसने खिड़की बंद करके खाना ढक दिया था। एकता का पति उसे चिल्लाता है कि खाने में उसने मना किया गया है राध्या की मदद लेने से।

दादी वापस से एकता को दोबारा यही नास्ता बनाने को कहती है। एकता कूड़ेदान में सभी कचौड़ी डाल देती है वहीं, राध्या उसके पास माफी मांगने आती है। एकता उसकी बात नहीं सुनती। राध्या जब कूड़ेदान से कचौड़ी का मसाला निकालकर देखती है तो पाती है कि मसाले के अंदर मिट्टी है।

वह किचन में जाकर एकता को मसाला भरने से रोकती है। एकता उसे मसाला का पैकेट दिखाती है और कहती है उसमें कोई मिट्टी नहीं है।

इसी बीच राध्या बुलबुल के लिए सैंडविच बनाती है और उसे देने चली जाती है। रजनी राध्या से प्रथम को नास्ता देने को कहती है तो वह सैंडविच देने को कहती है। राध्या आकर प्रथम के लिए सैंडविच बनाती है और निहारिका बाकी के मसाले से प्रथम के लिए सैंडविच बनाती है।

दादी जब प्रथम के कमरे में आती है तो उसे नास्ता कहने को बोलती है इसी बीच निहारिका सैंडविच लेकर आती है और उसके पीछे राध्या फल लेकर आती है। दादी उसे फल देने से मना करके निहारिका को प्रथम को सैंडविच देने को कहती है और चली जाती है।

प्रथम सैंडविच खाने से मना करता है कि रजनी वहां आकर उससे सैंडविच लेकर कहती है खाना प्यार से खिलाया जाता है जैसे वह बचपन में उसे खिलाती थी। रजनी जब सैंडविच देखती है तो कहती है ऐसा सैंडविच राध्या बुलबुल के लिए बनाती है।

निहारिका अपनी गलती छुपाने के लिए कहती यही उसने बनाया है। रजनी धीरे से कहती है इसका तो पता नहीं लेकिन उसे उल्लू बनाना ज़रूर आता है। वह निहारिका से जाने को कहती है। रजनी प्रथम को सैंडविच खिलाती है इसी बीच उसे खांसी आती है और राध्या फ़ौरन आकर उसे पानी पिला देती है।

दूसरी ओर पण्डित जी मित्तल परिवार के घर में आते हैं और कहते हैं कि मूर्ति सेवा की ज़िम्मेदारी अब उनकी है। वह कहते हैं कि २ दिन मूर्ति घर पर रहेगी और एकादशी के दिन इसकी स्थापना होगी। उर्मिला कहती है यह पूजा वह करेगी ताकि उसकी शादी हो जाये।

यह सुनते ही पण्डित जी गुस्से में आकर कहते हैं यह पूजा घर को बहु करेगी और सास उन्हें यह मौका देगी। निहारिका सोचती है कि अब वह ऐसी चाल चलेगी जिससे रजनी और राध्या दोनों की अहमियत घर में कम हो जाये।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें